विधिक सेवा दिवस को लेकर लगेगा शोकेश, आमजन भी जमा करवा सकेंगे प्रदर्शनी

जालोर. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में कानूनी सहायता के माध्यम से सभी के लिए न्याय की थीम पर राष्ट्रीय फोटोग्राफी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में आमजन भी अपनी प्रवृष्टि भेज सकते है। इसके लिए आमजन से फोटोग्राफी और आर्ट शोकेस के लिए तस्वीरों, चित्रों, रेखाचित्रों और लघु वीडियो एक मिनट तक का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीआर भवन जालोर में 4 अक्टूबर तक जमा करवाया जा सकता है।
विज्ञापन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायायाधीश अहसान अहमद ने बताया कि न्याय तक पहुंच को आगे बढ़ाने में नालसा के 30 वर्षों की सेवा को चिन्हित करते हुए कानूनी सहायता के माध्यम से सभी के लिए न्याय शीर्षक पर राष्ट्रीय फोटोग्राफी और शोकेस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे फोटोग्राफ और आर्ट शोकेस के लिए तस्वीरों, चित्रों, रेखाचित्रों और लघु वीडियो एक मिनट तक का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वॉट्सअप नंबर 8306002126 पर भेज सकते है एवं व्यक्तिगत रूप से भी आकर जमा करवा सकते है। भाग लेने वाले प्रतिभागियों की प्रविष्ठियां चयन उपरांत सर्वश्रेष्ठ प्रविष्ठियों को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर प्रेषित की जाएगी। इसमें विधिक सेवा तथा न्याय विभाग से संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी, विद्यार्थी तथा आम नागरिक अलग-अलग श्रेणियों में भाग ले सकेंगे।
यह निर्धारित किए है विषय
इसके लिए विभिन्न विषय निर्धारित किए गए है। ए श्रेणी गरिमा की आवाज में उसका हक उसकी ताकत, समानता से सम्मान, नन्हे कदम बड़ा न्याय, बचपन सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित, बाधाओं से परे अधिकार हमारे, बुजुर्गी का सहारा कानून का किनारा, न्याय से आशा तक एक सफर विषय है।
विज्ञापन
इसी प्रकार श्रेणी बी में सफर और सहारा, घर से दूर हक है जरूर, पहचान है अधिकार, अधिकार से आधार, मेहनत का मोल न्याय का तोल, मजदूरी का मान सम्मानित इंसान, न्याय के संग नए सवेरे की ओर, गांव-शहर संग न्याय का सफर, गांव हो या शहर न्याय एक सहचर है। इसी प्रकार श्रेणी सी न्याय के मार्ग में सलाखों के भीतर उम्मीद, बेड़ियों से बदलाव तक, संवाद से सुलह न्याय संग, संवाद से समाधान, साथी सहारा न्याय का चेहरा तथा श्रेणी डी स्क्रीन पर अदालत क्लिक में सहारा, न्याय का नया युग, धरती से जीवन न्याय से भविष्य रखा गया है।