डीजे का अभिभाषक संघ के अध्यक्ष खसाराम परिहार ने साफा पहनाकर किया अभिनंदन
जालोर. बार एसोसिएशन की ओर से बार भवन में शनिवार देर शाम को जिला एवं सेशन न्यायाधीश दिनेश कुमार गुप्ता का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सेशन न्यायाधीश के जयपुर स्थानांतरण पर बार एसोसिएशन की ओर अध्यक्ष खसाराम परिहार और कार्यकारिणी के सदस्यों ने माला साफा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया।

विज्ञापन
सेशन जज गुप्ता ने कहा कि जालौर की धरती में विशेष आकर्षण है। यहां की भूमि पर कोई ऐसी दैवीय शक्ति है, जिसके कारण जालौर से जाने का मन नहीं करता है। उन्होंने कहा कि जालौर के अधिवक्ताओं ने जो प्यार और सम्मान दिया है जिससे मैं भी अभिभूत हूँ तथा कभी भुला नहीं पाउँगा। अध्यक्ष खसाराम परिहार ने सेशन जज दिनेश गुप्ता के 17 दिन के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए उनके नवीन स्थान पर पदस्थापन की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में पारिवारिक न्यायालय के न्यायधीश अमर वर्मा, पोक्सो कोर्ट की न्यायधीश सीमा जुनेजा, एसीजेएम प्रथम राजेंद्रसिंह चारण, एसीजेएम द्वितीय अंकित दवे सहित कार्यकारिणी के सदस्य और अधिवक्ता उपस्थित थे।