राज्य सरकार सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के मूलमंत्र को आत्मसात् करते हुए वंचित वर्ग के उत्थान हेतु कर रही कार्य - मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग

राज्य सरकार सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के मूलमंत्र को आत्मसात् करते हुए वंचित वर्ग के उत्थान हेतु कर रही कार्य -  मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग
  • विशेष योग्यजन स्कूटी एवं निःशुल्क उपकरण वितरण समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जालोर . राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ज़िले में आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में विशेष योग्यजन स्कूटी एवं निःशुल्क उपकरण वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विज्ञापन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के मूल मंत्र को आत्मसात् करते हुए वंचित वर्ग के लोगों के उत्थान हेतु निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं गतिविधियों के माध्यम से आमजन के जीवन को सुगम बनाया हैं। उन्होंने कहा कि आगामी तीन वर्षों में राज्य सरकार पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सशक्त बनाने हेतु कार्य करेगी।

मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजनान्तर्गत स्कूटी पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने स्टेडियम परिसर में मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के अंतर्गत कुल 60 दिव्यांगजन को थ्री-व्हीलर स्कूटी व अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों ने स्कूटी मिलने की खुशी में राज्य सरकार का आभार जताया। 

विज्ञापन

इस अवसर पर जसराज राजपुरोहित, गजेंद्र सिसोदिया, रवि सोलंकी, मुकेश राजपुरोहित, दिनेश महावर, सुरेश सोलंकी, उत्तम गर्ग, नाथू सिंह तीखी, भंवर सिंह आंवलोज, हीराराम देवासी, कैलाश कुमार, दिलीप कुमार, सुनील कुमार, राणाराम, दलपत, दिनेश कुमार, महेश कुमार, नितेश कुमार, लक्ष्मण सिंह, हीरालाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक भगवानाराम चौधरी सहित विभागीय अधिकारी-कार्मिक एवं दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन