अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष मदनलाल भाटी का अधिवक्ता परिषद ने किया स्वागत
जालोर. अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद जिला इकाई जालोर की ओर से बुधवार को राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष मदनलाल भाटी का स्वागत अभिनंदन किया गया।

विज्ञापन
जानकारी आयोग अध्यक्ष मदनलाल भाटी के कचहरी परिसर पहुंचने पर एडवोकेट अश्विन राजपुरोहित के ओपन चैंबर में भाटी का परिषद की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता बसंत कुमार गहलोत एवं परिषद के अश्विन राजपुरोहित के नेतृत्व में माला और साफा पहनकर स्वागत किया गया।

विज्ञापन
इस दौरान परिषद के प्रवीण कुमार घांची, रणजीत कुमार भट्ट, नवीन कुमार गेहलोत, दिग्विजयसिंह परिहार, डूंगर देवासी, दौलत बाराड़ा, गणपतसिंह नोरवा, मुकेश राजपुरोहित, तरुणसिंह राजपुरोहित एवं नरेन्द्रसिंह, बजरंग गर्ग समेत कई अधिवक्ता उपस्थित थे।