बालोतरा में जुटेंगे देशभर के वकील, अधिवक्ता परिषद् का 17 वां राष्ट्रीय अधिवेशन 26 से
- सुप्रीम कोर्ट और कई हाईकोर्ट के न्यायाधीश भी शिरकत करेंगे
जालोर. अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् का राष्ट्रीय अधिवेशन अधिवेशन 26 से 28 दिसम्बर तक बालोतरा-नाकोड़ा में आयोजित होगा। इसमें देश के सभी राज्यों से 4000 से अधिक अधिवक्ता हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट एवं देश के विभिन्न हाईकोर्ट के न्यायाधीश भी शिरकत करेंगे।

विज्ञापन
अधिवक्ता परिषद् के प्रांत अध्यक्ष सुनील जोशी ने बताया कि अधिवेशन का उद्घाटन समारोह 26 दिसम्बर को दोपहर 2.30 बजे से आयोजित होगा। इस अवसर पर उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों सहित कानून जगत से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम का समापन समारोह 28 दिसम्बर को दोपहर 1.30 बजे से होगा। तीन दिवसीय अधिवेशन में विभिन्न कानूनी विषयों पर विस्तार से मंथन किया जाएगा। साथ ही परिषद् की आगामी वर्षों की गतिविधियों तथा आयोजनों की रूपरेखा भी तय होगी।
राजस्थान में पहली बार हो रहा आयोजन
अधिवक्ता परिषद् के प्रांत महामंत्री श्याम पालीवाल ने बताया कि राजस्थान में पहली बार अधिवक्ता परिषद् का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। इसकी मेजबानी जोधपुर प्रांत कर रहा है। जोधपुर प्रांत में जोधपुर सहित पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा, नागौर, फलोदी, डीडवाना, बीकानेर, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिले सम्मिलित हैं। आयोजन को लेकर पूरे प्रांत के अधिवक्ता कार्यकर्ता बालोतरा में एकत्र हो चुके हैं।
सामाजिक समरसता की थीम पर चलेगा अधिवेशन
मीडिया समन्वयक देवकीनन्दन व्यास व सह समन्वयक अश्विन राजपुरोहित ने बताया कि अधिवक्ता परिषद् के राष्ट्रीय अधिवेशन की इस बार की थीम “भारतीय संविधान के 75 वर्ष : सामाजिक समरसता” रहेगी। अधिवेशन के सभी सत्रों में संविधान एवं सामाजिक समरसता से जुड़े कानूनी विषयों पर चर्चा की जाएगी।
प्रदूषण मुक्त होगा अधिवेशन
राष्ट्रीय अधिवेशन को पूरी तरह प्रदूषण मुक्त रखने का लक्ष्य तय किया गया है। नाकोड़ा रोड स्थित अधिवेशन स्थल (रिसोर्ट्स) में प्लास्टिक सामग्री का प्रयोग कम से कम किया जाएगा। अधिवेशन स्थल में आवागमन के लिए 25 ई-रिक्शा लगाए गए हैं। पॉलीथिन एवं अन्य प्रदूषणकारी सामग्री का उपयोग भी कम से कम किया जाएगा।