सिरे मंदिर तलहटी पर मुस्तैद यातायात पुलिस, सीसीटीवी से रखी जा रही नजर, एसपी यादव ने किए दर्शन

सिरे मंदिर तलहटी पर मुस्तैद यातायात पुलिस, सीसीटीवी से रखी जा रही नजर, एसपी यादव ने किए दर्शन

जालोर. श्रावण मास में सिरे मंदिर पर प्रतिदिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। वहीं सोमवार, पूर्णिमा व अमावस्या के दिन इससे भी अधिक श्रद्धालु भगवान जलन्धर नाथ महादेव, पीर शांतिनाथ महाराज के दर्शन के लिए पहुँचते है और वर्तमान गादीपति गंगानाथ महाराज का चातुर्मास भी इस समय सिरे मंदिर पर है ऐसे में श्रद्धालुओं का दिन भर आना जाना रहता है, इसको लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पूरे दिन यातायात पुलिस की मुस्तेदी कर रखी है ताकि वाहनों की पार्किंग सुव्यवस्थित हो साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है ताकि किसी असामाजिक तत्वों द्वारा किसी तरह की कोई हरकत करने पर उन पर नजर रखी जा सके। 

तलहटी पर एक कक्ष में लगे एलसीडी से हो रही निगरानी

दरअसल, सिरे मंदिर के रास्ते पिछले कई समय से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उसकी मोनिटरिंग के लिए तलहटी पर एक कक्ष में एलसीडी लगाई गई है जहाँ यह सब कैमरे में कैद हो जाता है और उस पर भी यातायात पुलिस के जवान नजर रख रहे हैं। 

तलहटी में ही पार्किंग की व्यवस्था

वैसे तो हनुमान मंदिर तक वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क बनी हुई है और वाहन वहां तक आसानी से जाते हैं और ऊपर पार्किंग की व्यवस्था भी है, लेकिन श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में आने से एवं वाहनों की लंबी कतार को देखते हुए पार्किंग नीचे ही करवाई जा रही है ताकि किसी प्रकार की श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो। 

विज्ञापन

इधर श्रावण मास और खासकर सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है ऐसे में वाहनों को नीचे तलहटी पर ही पार्किंग करवाए जा रहे हैं, यातायात पुलिस के मदन सिंह, नरपत सिंह पूरी तरह से मुस्तेद नजर आए। 

एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने लिया आशीर्वाद, पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए

जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव सोमवार को सिरे मंदिर स्थित जलंधरनाथ महादेव के दर्शन कर गादीपति गंगानाथ महाराज से आशीर्वाद लिया। वे सोमवार सुबह दर्शन करने गए तो धोती कुर्ता और साफा पहने हुए नजर आए उन्होंने कहा कि भगवान के दरबार में अपने लोगों के साथ जाते हैं तो पारंपरिक वेशभूषा से अपनत्व का भाव आता है।

विज्ञापन

बता दें कि ज्ञानचंद्र यादव का एसओजी जयपुर में स्थानांतरण हो चुका है, लेकिन जालोर लगाए गए एसपी शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया के अभी तक जॉइन नहीं करने के कारण यादव अभी जालोर में ही है।