आदर्श विद्यालय राष्ट्रीय चरित्रवान व्यक्ति के निर्माण का केंद्र: मदन राठौड़

आदर्श विद्यालय राष्ट्रीय चरित्रवान व्यक्ति के निर्माण का केंद्र: मदन राठौड़
  • बागरा में आदर्श विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण और भामाशाह सम्मान समारोह सम्पन्न

देवेन्द्रराज सुथार / बागरा. कस्बे के आकोली रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण एवं भामाशाह सम्मान समारोह शनिवार को भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ उपस्थित रहे। उनके साथ मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी तथा आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित विशिष्ट अतिथि रहे।

कार्यक्रम का आयोजन जागनाथ मठ महंत महेंद्र भारती, भैरवनाथ आश्रम महंत विक्रमनाथ, रामदेव मठ नून के महंत रामपुरी व ईश्वरनाथ महाराज के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ।

भामाशाहों ने सही स्थान पर किया निवेश: राठौड़

अपने संबोधन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा, "भामाशाहों ने जिस स्थान पर धन का निवेश किया है, वह अत्यंत उपयुक्त है। यहां संस्कारवान व्यक्तित्व का निर्माण होता है।" राठौड़ ने विद्यालय को 'राष्ट्रीय चरित्र युक्त व्यक्तित्व निर्माण का केंद्र' बताते हुए अभिभावकों से अपील की कि वे समाज के अन्य वर्गों को भी ऐसे संस्थानों की ओर प्रेरित करें।

विज्ञापन

उन्होंने कहा, "हमें यह विचार करना चाहिए कि अपने बच्चों का भविष्य कैसे बनाना है, क्योंकि कल का भारत इन्हीं के हाथों में होगा।" उन्होंने एक प्रसंग सुनाते हुए कहा, "हम अपने बच्चों को ऐसी जगह भेजते हैं, जहां उन्हें होली पर रंग खेलने से मना करना सिखाया जाता है। आरंभिक संस्कार ही जीवन में आगे चलकर काम आते हैं। यदि नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाना है, तो उन्हें ऐसे संस्थानों में भेजना चाहिए।"

विद्या भारती की शिक्षा प्रणाली का परिचय

कार्यक्रम में जिला व्यवस्थापक एवं सीए जानकी प्रसाद गुप्ता ने विद्या भारती संस्थान की जानकारी देते हुए बताया कि देश के 684 जिलों में इसका कार्य संचालित हो रहा है। वर्तमान में 12,118 औपचारिक विद्यालयों और 60 महाविद्यालयों के माध्यम से 32,99,243 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

विज्ञापन

इन छात्रों को 1,44,425 आचार्य-आचार्याएं संस्कारित शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। साथ ही 5,040 संस्कार केंद्र व 4,344 एकल शिक्षक विद्यालयों के माध्यम से भी शिक्षा दी जा रही है। राजस्थान के 46 जिलों में विद्या भारती सक्रिय है और जालोर जिले में इसके अंतर्गत 32 विद्यालय संचालित हो रहे हैं।

जनप्रतिनिधियों ने जताया उत्साह

सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा, “विद्या भारती के विद्यालयों में केवल शिक्षा नहीं बल्कि संस्कारों का भी बीजारोपण होता है। भामाशाहों द्वारा ऐसे संस्थानों को दिया गया आर्थिक सहयोग प्रशंसनीय है।”

आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा, “शिक्षा में समर्पित दान मंदिर में दिए गए दान के तुल्य है। यह समाज में स्थायी प्रभाव छोड़ता है।”
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा, “बागरा की ख्याति देश भर में है। यहां नवीन विद्यालय भवन निर्माण में सहयोग देने वाले सभी भामाशाहों का मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं।”

80 भामाशाहों का सम्मान

कार्यक्रम में 80 भामाशाहों का माला, साफा, टुपट्टा और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा

विद्यालय के विद्यार्थियों ने "ज्ञान की ज्योति जगा देना", "धरती कह रही बार-बार", "शिशु मंदिर की शिक्षा से बदलेंगे युगधारा", "म्हारो प्यारो राजस्थान", "घूमर सै नखराली ऐ मां", "अमृत है छलकायेंगे" जैसे गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थितजनों ने सराहा।

दीया कुमारी का दौरा हुआ निरस्त

हालांकि इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के आने की संभावना थी, किन्तु उनका दौरा अचानक निरस्त हो गया।

कई गणमान्य रहे उपस्थित

इस अवसर पर आरएसएस जोधपुर प्रांत के प्रांत कार्यवाह खीमाराम, विद्या भारती जोधपुर प्रांत के संरक्षक डॉ. श्रवण कुमार मोदी, जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव, अजय गुप्ता, अशोक गांधी, करणराज, कैलाश अग्रवाल, पुखराज भाटी, नोपाराम सुथार, जसराज पुरोहित, जवानमल सुथार, छगनलाल गर्ग भूती, विक्रम प्रजापत, सुरेश रावल, नटवरलाल दवे, सुरेश जीनगर, संपतलाल सुथार, डूंगाराम सुथार, भजनाराम बिश्नोई, विक्रम कुमार चौधरी, कुइयाराम, नरेंद्र बोहरा, शेखर भारद्वाज, दिनेश भाटी सियाणा, दिनेश गर्ग, जगदीश प्रसाद दवे, रतीलाल, गुलाबचंद सहित कस्बे और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कॉलेज चौराहे पर हुआ भाजपा अध्यक्ष का स्वागत

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के बागरा आगमन के दौरान जालोर में कॉलेज चौराहे पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रवि सोलंकी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। हालांकि समयाभाव के कारण राठौड़ ने अधिक कार्यकर्ताओं से माला नहीं पहनी, जिससे कुछ कार्यकर्ताओं में निराशा भी देखी गई।

-