शिक्षा के साथ संस्कार भी जरुरी, इससे ही व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास सम्भव -लखावत

- चारण समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह
जालोर. राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने कहा कि आज के युग में शिक्षा के साथ संस्कार बेहद जरुरी है। वे शनिवार को चारण समाज छात्रावास में आयोजित करणी माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास करती है। उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व उन्हें उचित मंच प्रदान करने की बात कही। साथ ही उन्होंने हमारी परम्पराओं व रीति रिवाजों को सहेजने की भी बात कही।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं को कोई कमी नहीं है, ऐेसे में उन्हें प्रोत्साहित करना समाज की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि आज की ये प्रतिभाएं आगे जाकर समाज सेवा करेगी । इस अवसर पर प्रतिभाओं को संबोधित करने हुए रानीवाडा के पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल ने प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये आप अपनी प्रतिभा का उपयोग देशहित में करें ताकि हमारे राज्य व देश का नाम रोशन हो सके। आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को ईमानदारी के साथ में मेहनत करने की सीख दी। चारण समाज जालोर के जिलाध्यक्ष बद्रीदान नरपुरा के सभी का आभार जताया। इस अवसर पर हिंगलाजदान चारण, महीपाल सिंह दयालपुरा, भेरूसिंह फैदाणी, आवडदान धूलिया, नारायणसिंह मिंडावास, मनोहरसिंह जाजूसन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा जालोर के पूर्व जिलाध्यक्ष रवीन्द्रसिंह बालावत, श्रवणसिंह राव, दीपसिंह धनानी, राजसमंद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, पूर्व जिला प्रमुख बन्नेसिंह गोहिल, जिला वन संरक्षक जयदेवसिंह, बागोडा उपखंड अधिकारी हीरसिह चारण, आहोर तहसीलदार मोहित आशिया अतिथि के नाते उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जालोर जिले की प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
पैनोरमा के माध्यम से वीर वीरमदेव एवं कान्हड़देव के इतिहास एवं शौर्य का होगा दीग्दर्शन- अध्यक्ष राजस्थान धरोहर प्राधिकरण
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक जालोर परिसर में वीरमदेव कान्हडदेव चौहान पैनोरमा के लिए आवंटित भूमि स्थल पर शुरू हुए निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने वीरमदेव कान्हडदेव पैनोरमा के संबंध में संबंधित फर्म को शीघ्र निर्माण कार्य गुणवता के साथ एवं समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश दिए।
विज्ञापन
उन्होनें बताया कि जिला मुख्यालय पर लगभग चार करोड़ लागत से भव्य वीर वीरमदेव कान्हड़देव चौहान पैनोरमा का निर्माण किया जाएगा। पैनोरमा में वीरमदेव तथा कान्हड़देव के इतिहास एवं शौर्य की गाथा को दर्शाया जाएगा साथ ही जालोर के इतिहास को भी पैनोरमा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। पैनोरमा में जालोर की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत की झलक भी देखने को मिलेगी।
विज्ञापन
निरीक्षण के दौरान उन्होने बताया कि निर्माण कार्य प्रांरभ किया जा चूका है तथा नींव में पानी की समस्या के निदान के लिए जयपुर से आए विशेषज्ञ इंजिनियरों द्वारा अप्रूव्ड डिजाइन के अनुरूप निर्माण करवाया जाएगा। उन्होनें कहा कि स्कूली पाठ्यक्रम में वीर वीरमदेव के योगदान एवं मूल्यों को पढ़ाये जाने की आवश्यकता है जिससे आने वाली पीढ़ी उनके योगदान को याद रखें।