आईएफडब्ल्यूजे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. विक्रम राव के निधन पर जालोर में पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

आईएफडब्ल्यूजे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. विक्रम राव के निधन पर जालोर में पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

जालोर. इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आईएफडब्ल्यूजे) पत्रकार संघ की ओर से शनिवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के विक्रम राव के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की गई व दो मिनट का मौन धारण कर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की गई। पत्रकारों ने स्व.डॉ. राव के पत्रकारिता क्षेत्र में दिए गए अतुलनीय योगदान को याद किया।

विज्ञापन

सभा में उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि डॉ. विक्रम राव का जीवन पत्रकारिता के मूल्यों और सिद्धांतों के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने सदैव स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को बढ़ावा दिया। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में एक अपूरणीय क्षति हुई है।

विज्ञापन

इस दौरान आईएफडब्ल्यूजे जालोर संगठन के जिलाध्यक्ष दिलीपसिंह बालावत, डूंगरसिंह मंडलावत, प्रवीण सोलंकी, ऊजीर सिलावट, अशोक सुंदेशा, शाबिर अली, भरत, सुरेश मेघवाल समेत पत्रकार मौजूद रहे।