ऐलाना से गोगामाड़ तक डामरीकरण सड़क का किया लोकार्पण

ऐलाना से गोगामाड़ तक डामरीकरण सड़क का किया लोकार्पण

जालोर. एलाना गांव में एलाना से गोगामाड़ तक 13 किलोमीटर लंबी डामर सड़क का मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने रविवार को लोकार्पण किया। करीब 6 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनी यह सड़क धार्मिक तीर्थ पर आवागमन के लिए उपयुक्त रहेगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उत्तम चंद गर्ग ने की।

विज्ञापन

कार्यक्रम में सायला प्रधान ढोमी देवी , उप जिला प्रमुख पेम्पी देवी चौधरी, उप प्रधान अनुराधा कंवर, पंचायत समिति सदस्य जामता राम देवासी, पीडब्ल्यूडी एसई अशोक सिंगाड़िया, जिला महामंत्री पुखराज राजपुरोहित, दीप सिंह धनानी , पूर्व प्रधान राम प्रकाश चौधरी, जिला महामंत्री किसान मोर्चा नाथू सिंह बालावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष गणपत सिंह बगेडिया, एलाना सकाराम मेघवाल, कैलाश जीनगर, राव कानसिंह बोरली समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

विज्ञापन