जीवन में आए हैं तो जाना ही पड़ेगा पर शव की बेकद्री न हो इसलिए मोर्चरी की आवश्यकता- गर्ग

जालोर.
जालोर पंचायत समिति क्षेत्र के सांथू में रविवार को मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने गांव के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भामाशाह राजपुरोहित किशनसिंह पुत्र खंगारसिंह तोगाणी परिवार की ओर से बनाई गई मोर्चरी का लोकार्पण किया।
इस दौरान जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि कोई भी नहीं चाहता कि इसकी जरूरत हमें पड़े, लेकिन जीवन संसार है आये हैं तो जाना तो सभी को पड़ेगा। हमारे कई भाई बन्धु देशावर में रहते हैं, कई बार परिवार में किसी का देहांत हो जाता है तो अन्य परिजन के आने तक इंतजार करना पड़ता है, ऐसी स्थिति में शव की बेकद्री न हो इसलिए मोर्चरी का निर्माण करवाया गया है, इसमें करीब 48 घण्टों तक शव सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गई है। साथ ही गर्ग ने कहा कि सांथू अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी है, लेकिन इस पद को भरने का प्रयास किया जा रहा है।
विज्ञापन
गर्ग ने पीएचसी में मौजूद नर्सिंग अधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा कि इस पीएचसी में हर महीने 70 प्रसव हो रहे है, इसका मतलब इनकी सेवाएं अच्छी है। फिर भी निकट समय में चिकित्सकों की व्यवस्थाएं करवाई जाएगी। इस अवसर गांव के उपसरपंच डूंगरसिंह ने गर्ग को गांव की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित, सरपंच मांगीलाल, बीसीएमओ डॉ भजनाराम विश्नोई, पुखराज राजपुरोहित, दिनेश माली समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
विज्ञापन
नून पट्टी पर हवाई सेवा करवाऊंगा यह मेरा वचन है-गर्ग
कार्यक्रम के दौरान गर्ग ने समस्याओं का ज्ञापन प्राप्त करते ही कहा कि समस्याएं तो बताते हो लेकिन कोई खास काम होने का सौभाग नहीं देते हो, गर्ग ने कहा कि आपके पास नून हवाई पट्टी के लिए नौ करोड़ रुपये का बजट जारी करवाया है ये कोई कम नहीं है। गर्ग ने कहा कि इस स्थान पर हवाई सेवा जरूर शुरू करवाऊंगा यह मेरा वचन है, भले साप्ताहिक सेवा ही हो।