चांदराई में विराट  हिंदू सम्मेलन 8 फरवरी को, आयोजन समिति का गठन

चांदराई में विराट  हिंदू सम्मेलन 8 फरवरी को, आयोजन समिति का गठन
  • चांदराई मंडल के सात गांव के  कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक आयोजित

जालोर। चांदराई कस्बे में स्थित प्रस्तावित हिंदू सम्मेलन को लेकर तैयारियाँ तेज हो गई हैं। इसी क्रम में चांदराई मंडल के अंतर्गत आने वाले चांदराई, पादरली, थुम्बा,पांचोटा, तरवाडा,प्रतापगढ़ और उखरडा सात गांवों के कार्यकर्ताओं की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में  खीमाराम सुथार शंखवाली समाजसेवी  विशेष रूप से उपस्थित रहे।

विज्ञापन

बैठक को संबोधित करते हुए खीमाराम ने हिंदू सम्मेलन के उद्देश्य, आयोजन की रूपरेखा और कार्य व्यवस्था पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और संगठनात्मक मजबूती के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को समन्वय और अनुशासन के साथ जिम्मेदारियाँ निभाने का आह्वान किया गया।  बैठक आयोजन की प्रक्रिया, शोभायात्रा की व्यवस्था, संत-महात्माओं को निमंत्रण, मोहल्ला बैठकों का आयोजन, प्रचार-प्रसार, मंच एवं पंडाल व्यवस्था, स्वच्छता, जल व यातायात प्रबंधन जैसे विषय शामिल रहे। खीमाराम ने कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दायित्व सौंपते हुए समयबद्ध रूप से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

विज्ञापन

इस अवसर पर खीमाराम सुथार समाजसेवी संरक्षक जवानमल जैन, संयोजक ताराचंद पादरली,सह संयोजक जवानसिंह कोषाध्यक्ष धीरज त्रिवेदी उपाध्यक्ष मोहनलाल मेवाडा सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।