12वीं राज्य स्तरीय संत श्री राजारामजी भविष्य ज्ञान ज्योति प्रतिभा खोज परीक्षा 5 अक्टूबर को

जालोर. शिक्षा के क्षेत्र में नई रोशनी और विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से संत श्री राजारामजी भविष्य ज्ञान ज्योति फाउंडेशन द्वारा आयोजित 12 वीं राज्य स्तरीय भविष्य ज्ञान ज्योति प्रतिभा खोज परीक्षा इस वर्ष 5 अक्टूबर 2025, रविवार को होगी। यह परीक्षा राजस्थान के 6 जिलों के 38 परीक्षा केंद्रों पर एक साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक संपन्न होगी।
विज्ञापन
फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धी भावना विकसित करना, आत्मविश्वास बढ़ाना और करियर मार्गदर्शन देना है। परीक्षा का प्रारूप प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर रखा गया है ताकि विद्यार्थी प्रारंभिक स्तर से ही उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं के वातावरण को समझ सकें और खुद को भविष्य के लिए तैयार कर सके।
विज्ञापन
फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी किरण चौधरी बादनवाड़ी ने जानकारी दी कि इस वर्ष परीक्षा में कुल 6780 विद्यार्थी भाग लेंगे। परीक्षा समाप्ति के तुरंत बाद प्रत्येक केंद्र पर कैरियर गाइडेंस सेमिनार आयोजित होगा। इसमें विषय-विशेषज्ञ विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, रणनीति और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध करियर अवसरों के बारे में मार्गदर्शन देंगे।
विज्ञापन
उन्होंने यह भी बताया कि इस अवसर पर वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर ब्लॉक स्तरीय प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किए जाएंगे।
विज्ञापन
फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी प्रकाश चौधरी (जालोर) ने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिसका आयोजन दिसंबर 2025 – जनवरी 2026 में किया जाएगा। इसके बाद चयनित विद्यार्थी फरवरी 2026 में होने वाली राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
यह परीक्षा विद्यार्थियों के भीतर न केवल प्रतिस्पर्धा और अनुशासन की भावना पैदा करेगी, बल्कि उन्हें यूपीएससी, आरपीएससी, एसएससी, रीट, बैंकिंग, रेलवे और शिक्षक भर्ती परीक्षाओं जैसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं का व्यावहारिक अनुभव भी दिलाएगी।
फाउंडेशन का संकल्प है कि समाज का कोई भी विद्यार्थी प्रतियोगी माहौल से वंचित न रहे। यह परीक्षा वास्तव में ज्ञान की ज्योति प्रज्वलित करेगी और विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों का आत्मविश्वास से सामना करने के लिए तैयार करेगी।
विज्ञापन
संत श्री राजारामजी भविष्य ज्ञान ज्योति फाउंडेशन का यह अभिनव प्रयास समाज की शिक्षा को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल और मील का पत्थर साबित होगा।