तीखी में पर्युषण पर्व : भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन समारोह पूर्वक संपन्न

जालोर. जिले के तीखी गांव में जैन धर्म का पर्युषण पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। तीखी में साध्वी यत्नदर्शिता का चातुर्मास भी खूब धूमधाम से संपन्न हो रहा है। सोमवार को तीखी में भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। भगवान का पालना को भव्य रथ में रमेशकुमार खूबचंद नागोत्रा सोलंकी के घर नाचते बाजते लेकर गये।
विज्ञापन
उनके घर अर्धरात्रि तक प्रभु भक्ति होती रही, जबकि बाहर मूसलाधार बारिश हो रही थी। तीखी भक्ति कार्यक्रम में बाकरा, मांडवला, बालवाड़ा, केशवना, जालोर से भी मेहमान शरीक हुए। तीखी के जैन भक्तों ने नाचगान के साथ खूब भजन गाये, महिलाएं भी पीछे नहीं रही। कुल मिलाकर यह समारोह यादगार बन गया। जालोर के उप पुलिस अधीक्षक गौतम जैन भी सपरिवार इस समारोह मे शरीक होकर पालना के दर्शन किये।
विज्ञापन
सोमवार को दूसरे दिन यशोदा महाराज ने रमेश कुमार के घर सकल श्री संघ के साथ पावन पगलिए किए। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बालावत, कानाराम परमार, नारायणलाल भट्ट की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सोमवार भी देबावास, मांडवला, बालवाडा के जैन सदस्य भी समारोह में उपस्थित थे। यशोदा महाराज का प्रवचन आध्यात्मिक और बेहद प्रभावित कर रहा है।