जालोर शहर में 123 एमएम बारिश से डूब क्षेत्र की कॉलोनियों में हुआ जल भराव

जालोर शहर में 123 एमएम बारिश से डूब क्षेत्र की कॉलोनियों में हुआ जल भराव
  • जालोर शहर में 123 एम एम बारिश दर्ज, जवाईबांध का गेज 48 के करीब

जालोर. पिछले दो दिन से जिलेभर में हो रही बारिश से जहां एक ओर किसानों के चेहरे पर रौनक छाई है, वहीं शहर की कॉलोनियां पानी से जलमग्न हो जाने से आने जाने की दिक्कत पैदा हो गई। विभागीय जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह तक सबसे अधिक जालोर शहर में 123 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, वहीं सबसे कम साँचोर में 5 एमएम बारिश हुई है। चितलवाना में बारिश नहीं हुई है। इधर, शहर में दो दिन से हुई बारिश से कई कॉलोनियों में पानी इतना जमा हो गया है कि कॉलोनी की जगह तालाब दिखने लगे हैं ऐसे में वहां निवास करने वाले कई लोगों को घर से बाहर आने की भारी दिक्कत हो रही है। वहीं शहर की कई सड़कों व कॉलोनियों में पानी जमा होने एवं उचित निकासी नहीं होने के कारण पिछले दिनों शहरवासियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था।

विज्ञापन

शिवसेना यूबीटी की ओर से भी कॉलोनियों में जल भराव की समस्या को लेकर नगर परिषद के बाहर धरना शुरू किया था, हालांकि नगर परिषद आयुक्त की ओर से आगामी चार दिन में काम शुरू करवाने को मिले आश्वसन के बाद धरना स्थगित कर दिया।

इन कॉलोनियों में अधिक समस्या

शहर में नई बसी कॉलोनियों में उचित निकासी नहीं होने एवं सुन्देलाव तालाब के ओवरफ्लो से से सामतीपुरा की ओर जाने वाले रास्ते पर बसी कॉलोनियों में पानी भराव की अधिक समस्या बनी हुई है। यहां के निवासी इस समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही प्रशासन से इस समस्या के हल की मांग भी कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं होने से लोगो मे आक्रोश बढ़ रहा है।

शिवसेना ने धरना स्थगित किया 

सुंदेलाव तालाब में नगर परिषद की लापरवाही के कारण सीवरेज का गंदा पानी लगातार बहकर जा रहा है। इसके चलते तालाब का पानी पूरी तरह से दूषित हो गया है और चारों ओर बदबू व गंदगी फैल रही है। इस गंदगी से आसपास की कॉलोनियों के निवासी विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। अनेक बार लिखित शिकायतें देने के बावजूद नगर परिषद द्वारा अब तक इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं किया गया।

इसको लेकर सोमवार 25 अगस्त को दोपहर 2 बजे, शिवसेना (यूबीटी) जालोर जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित के नेतृत्व में जालोर नगर परिषद के बाहर धरना प्रारंभ किया गया। इसके बाद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें आयुक्त दिलीप माथुर ने इन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार से पूर्व घोषणा के अनुसार बजट की स्वीकृति हो चुकी है। वहीं यह सहमति बनी कि कार्य की निगरानी हेतु 6 आम नागरिकों की समिति बनाई जाएगी, जो नगरपालिका अधिकारियों के साथ मॉनिटरिंग करेगी।

विज्ञापन

इस दौरान कैलाश माली शहर सचिव, जेठमल माली, रमेश गहलोत, महेंद्र राणा, दलपत सिंह आर्य,राहुल,मीरा देवी,लीला देवी,बासुं देवी सरोज देवी,शांति देवी,शारदा देवी,कविता शर्मा,रेखा मेहता,एकता मेहता,पवन देवी,कमल देवी,सागर देवी, हंसा देवी,हुकमी देवी, रेखा सोलंकी सहित कई मौजूद रहे।