जिलेभर में ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों का हुआ शुभारंभ, दो भाइयों के दस्तावेजों में सुधार कर प्रजापत से बनाया देवासी

- राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने जालोर में आयोजित शहरी सेवा शिविर में लाभार्थियों को वितरित किए भवन निर्माण स्वीकृत पत्र
- प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने अगवरी व आईपुरा में ग्रामीण सेवा शिविर का किया अवलोकन, 28 लाभार्थियों को किए प्रोपर्टी कार्ड वितरित
जालोर .मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में जिले में बुधवार को गांवों को आत्मनिर्भर, स्वच्छ, जागरूक और सशक्त बनाने तथा जनसहभागिता, सरकारी सेवाओं की सीधी पहुंच और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र ग्रामीणों तक पहुँचाने के लिए ग्रामीण सेवा शिविरों तथा नगरीय निकायों में रहने वाले नागरिकों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करवाने व उनके संबंधित प्रकरणों को मौके पर ही निस्तारित कर राहत प्रदान करने के लिए शहरी सेवा शिविरों का शुभारंभ हुआ।
राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने बुधवार को नगर परिषद जालोर के वार्ड संख्या 1 से 3 तक के लिए नगर परिषद सभागार में आयोजित शहरी सेवा शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने विभागवार लगाई गई हेल्प डेस्क पर पहुँच अधिकारियों से किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली तथा आमजन से बातचीत कर उनकी समस्याओं के निस्तारण को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि शहरी सेवा शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं के समाधान का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित आमजन से केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही। इस दौरान मुख्य सचेतक ने आमजन को भवन निर्माण के स्वीकृति पत्र वितरित किए।
विज्ञापन
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जसराज राजपुरोहित, नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर, राजस्व अधिकारी श्रवणराम सहित विभागीय अधिकारी-कार्मिक एवं बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।
प्रभारी सचिव ने अगवरी व आईपुरा में ग्राम सेवा शिविर का अवलोकन कर देखी व्यवस्थाएँ
ज़िला के प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा व ज़िला कलक्टर डॉ. प्रदीप के.गावंडे ने आहोर तहसील के अगवरी व आईपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम सेवा शिविरों का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाएँ देखी।
प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को शिविर में आने वाले प्रत्येक लाभार्थी का मेडिकल चैकअप एवं स्क्रीनिंग, बीपी, शुगर जांच, टीबी स्क्रीनिंग सहित स्वास्थ्य की जांच किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों के टीकाकरण, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, आईएमओ छिड़काव व पशुओं में वैक्सीनेशन किए जाने की बात कही।
प्रभारी सचिव ने शिविर में लगाई गई हेल्प डेस्क पर जाकर अधिकारियों व कार्मिकों से विभागवार योजनाओं की जानकारी लेकर अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभांवित करने की बातक ही। उन्होंने अगवरी ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम सेवा शिविर में 28 प्रॉपर्टी कार्ड सहित पोषण कीट का वितरण किया। उहोंने उपस्थित किसानों को गिरदावरी एप के बारे में जानकारी मोबाइल पर डाउनलोड करवाया।
जिले में बुधवार को जालोर तहसील की आकोली व बागरा, आहोर तहसील की अगवरी व आईपुरा, भाद्राजून तहसील की रामा व बांकली, सायला तहसील की पांथेड़ी व उनड़ी, बागोड़ा तहसील की रंगाला व नवापुरा ध्वेचा, भीनमाल तहसील की राह व कोरा, जसवंतपुरा तहसील की पंसेरी व सावीधर, रानीवाड़ा तहसील की बड़गांव व रानीवाड़ा खुर्द, सांचौर तहसील की दांता व अरणाय एवं चितलवाना तहसील की चितलवाना व सिवाड़ा ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
ग्रामीण सेवा शिविरों में आमजन को राजस्व विभाग द्वारा लंबित फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण करवाना, आपसी सहमति से विभाजन, किसान गिरदावरी एप डाउनलोड कराना एवं किसान गिरदावरी के लिए प्रेरित करना, नामांतरण, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र जारी करने, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बीपीएल परिवारों का सर्वे एवं विकास कार्यों की स्वीकृतियां जारी करने, पंचायती राज विभाग द्वारा स्वामित्व योजना के पट्टों हेतु आवेदन एवं वितरण, चिकित्सा विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच, कैंसर व सिकल सेल रोग, स्क्रीनिंग, बच्चों का टीकाकरण, टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जांच एवं पोषण किट वितरण तथा पीएमजेवाई कार्ड वितरण किया जाएगा। पशुपालन विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य शिविर और टीकाकरण, ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान, कृषि विभाग द्वारा बीज मिनी किट वितरण तथा आयोजना विभाग द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया।
रसद विभाग द्वारा एनएफएसए के लंबित प्रकरणों का निस्तारण एवं पात्र परिवारों की आधार सीडिंग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री घुमंतु आवास योजना, छात्रावासों का रखरखाव, यूडीआईडी कार्ड बनाने इत्यादि कार्य किए गए।
गुरुवार को इन ग्राम पंचायतों में होंगे ग्रामीण सेवा शिविर
जिले में 18 सितम्बर को जालोर तहसील की बाकरा रोड़ व भागली सिंधलान, आहोर तहसील की अजीतपुरा व भंवरानी, भाद्राजून तहसील की वलदरा व पांचोटा, सायला तहसील की भूण्डवा व चौराउ, बागोड़ा तहसील की खोखा व राउता, भीनमाल तहसील की भागलसेफ्टा व नरता, जसवंतपुरा तहसील की भरूड़ी व मोदरा, रानीवाड़ा तहसील की कोटड़ा व भाटीप, सांचौर तहसील की धानता व भादरणा एवं चितलवाना तहसील की देवड़ा व निम्बाऊ ग्राम पंचायत में प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा।
नगर परिषद जालोर के वार्ड 1 से 3 तक के लिए गुरूवार को भी आयोजित होगा शिविर
नगर परिषद जालोर के वार्ड संख्या 1 से 3 तक के लिए 18 सितम्बर, गुरूवार को नगर परिषद सभागार जालोर में शहरी सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें नागरिकों के विभिन्न कार्य करने के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
सफलता की कहानी
ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान राजस्व रिकॉर्ड में लाखाराम की सही जाति का किया गया इन्द्राज
सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत आकोली, तहसील जालोर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राज्य सरकार के निर्देशानुसार अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए अनेंक योजनाओं में विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को लाभान्वित किया गया।
इसी कडी में प्रार्थी लाखाराम पुत्र कालाराम ने जालोर तहसील संजय बोहरा के समक्ष उपस्थित होकर परिवाद पेश किया कि राजस्व रिकार्ड में मेरी व मेरे भाइयों की जाति कुम्हार (प्रजापत) दर्ज है, जबकि हमारे समस्त दस्तावेजों में हमारी जाति रबारी (देवासी) दर्ज है। हमारी जाति गलत दर्ज होने से मुझे व मेरे भाईयों को कृषि संबंधित व अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड रहा है। जिस पर तहसीलदार के आदेशानुसार राजस्व टीम द्वारा मौके पर ही शुद्धि के दस्तावेज तैयार किए गए एवं राजस्व कर्मचारियों को नामांतरण भरने के निर्देश प्रदान कर, प्रार्थी एवं प्रार्थी के भाईयों को राहत प्रदान की गई।
शिविर में भोमिका का सत्यापन होने से अब मिलेगी पालनहार योजना की सहायता राशि
ग्रामीण सेवा शिविर बागरा में प्रार्थी भोमिका पुत्री अमराराम निवासी बागरा ने शिविर में पहुंचकर बताया कि पालनहार योजना में ओ.टी.पी. नहीं आने के कारण ई-मित्र पर सत्यापन नहीं हो रहा था। इसलिए यह काफी परेशान थे और पालनहार सहायता राशि इनके खाते में जमा नही होने की वजह से इन्हें आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा था। समस्या का समाधान होने पर प्रार्थी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की।
राशनकार्ड में त्रुटि का हुआ सुधार तथा राजस्व रिकॉर्ड में सम्मानजनक नाम किया दर्ज
सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत बागरा तहसील जालोर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रार्थी जगदीश सुथार ने विकास अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर परिवाद पेश किया कि राशन कार्ड में परिवादी के चाचा एवं उसके परिवार के सदस्यों के नाम राशन कार्ड में त्रुटिपूर्ण दर्ज है जिस पर विकास अधिकारी ने मौके पर उपस्थित पंचायत कार्मिकों द्वारा ऑनलाईन प्रकिया के तहत मौके पर ही परिवार के तीन सदस्यों के नाम सुधार कर प्रार्थी को राशन कार्ड की नवीन प्रति उपलब्ध करवाई।
इसके अलावा राजस्व विभाग में प्रार्थीया सोनिया द्वारा राजस्व रिकार्ड जमाबंदी में पिता का नाम असम्मानजनक (रणीया) को सम्मानजनक करने के लिए परिवाद पेश किया जिस पर विकास अधिकारी ने निर्देशानुसार राजस्व कार्मिको द्वारा सम्मानजनक शुद्धि कर राणाराम किया गया।
शिविर के माध्यम से त्रुटिपूर्ण राशनकार्ड सही होने तथा राजस्व रिकॉर्ड में नाम सम्मानजनक होने पर प्रार्थियों ने राज्य सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया।