जालोर में कांग्रेस जिला प्रभारी सुमन यादव ने कहा- अपने अपने बूथ में गलत नामों को हटवाने एवं सही नामों को जुड़वाने का कार्य जिम्मेदारी से करना होगा

जालोर में कांग्रेस जिला प्रभारी सुमन यादव ने कहा- अपने अपने बूथ में गलत नामों को हटवाने एवं सही नामों को जुड़वाने का कार्य जिम्मेदारी से करना होगा

जालोर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम 17 सितम्बर,2025 बुधवार दोपहर 12.30 बजे जिला प्रभारी सुमन यादव के मुख्य आतिथ्य,पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, विधायक डॉ समरजीत सिंह राठौड़ के विशिष्ट आतिथ्य एवम जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल की अध्यक्षता में राजीव गांधी भवन जालोर में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव एवम जिला प्रभारी सुमन यादव ने कहा कि देश भर में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में वोट चोरी के खिलाफ जन आंदोलन चलाया जा रहा है। राहुल गांधी ने कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र से प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से मतदाता सूची में भारी अनियमितता को उजागर किया, उनके द्वारा किये गये खुलासे से सम्पूर्ण देशवासियों को पता चला कि किस प्रकार से देश मे वोट चोरी कर भाजपा सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को गहरी चोट पहुचा रही हैं। उन्होंने समस्त कांग्रेसजन से आग्रह किया कि वह अपने अपने बूथ में गलत नामों को हटवाने एवम सही नामों को जुड़वाने का कार्य करें। उन्होंने पीसीसी द्वारा भेजे गये प्रारूप में समस्त कांग्रेसजन के हस्ताक्षर करवाकर अभियान की जिला स्तरीय आगाज किया।

विज्ञापन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि हम विपक्ष में है इसलिए हमें जनता के मुद्दों के निराकरण हेतु संघर्ष करना चाहिए साथ ही हस्ताक्षर अभियान के तहत अधिक से अधिक हस्ताक्षर करवाकर अभियान को सफल बनाया चाहिए। भीनमाल विधायक डॉ समरजीत सिंह ने कहा कि हमें बूथ स्तर पर मजबूती बनानी होगा, वयस्क हुए युवाओं के नाम जिम्मेदारी से जुड़वाने होंगे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का खुलासा करने पश्चात आमजन को अहसास होने लगा है कि किस प्रकार भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाये गये समस्त बीएलए को अपने अपने बूथ पर मतदाता सूची का गंभीरता से अवलोकन कर सही,गलत नाम को जुड़वाने हटवाने का कार्य मजबूती से करना होगा जिससे चुनावों में पार्टी को फायदा मिल सके क्योंकि चुनाव के समय हम सभी देखते हैं कि मतदाता सूची में कई ऐसे नाम भी होते हैं जो वहां निवासी ही नही करते।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की जिला स्तरीय शुरुआत आज की गई हे। वोट चोरी के खिलाफ तथा निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर जनमत संग्रह के तौर पर समस्त कांग्रेसजनों को हस्ताक्षर कर अभियान को सफल बनाने का प्रयास करना होगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी दिनों में यह अभियान ब्लॉक,मंडल एवम बूथ स्तर पर चलाया जाएगा।

कार्यक्रम को आहोर कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी, जालोर कांग्रेस प्रत्याशी रमिला मेघवाल, पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई, पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल,प्रदेश महासचिव उमसिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने किया।

कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव नैन सिंह राजपुरोहित, प्रदेश सचिव शहजाद अली,जिला संगठन महासचिव वीरेंद्र जोशी, जितेंद्र कसाना,भाद्राजून ब्लॉक अध्यक्ष गलबराम मीणा, आहोर ब्लॉक अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह डोडियाली,भोमाराम मेघवाल,जीव सिंह राजपूत, शैलेन्द्र देवासी,जीवाराम चौहान,ईशराराम विश्नोई, जुल्फिकार अली, ममता जेन,हिन्दू सिंह दूठवा, रमेश सोलंकी,मदनलाल दहिया, आम सिंह परिहार,जगदीश चौधरी, बसंत सुथार,लक्ष्मण सांखला,कुशल सिंह राजपुरोहित,सोनाराम मेघवाल,आलम खान खेतलावास,मांगीलाल भील, गोपाल देवासी,दीपाराम मेघवाल, नरपत सिंह देवड़ा,जोगेंद्र सिंह, इंदू परिहार, जुबैदा बानो,मिश्रीमल गहलोत, देवाराम सांखला, चतराराम सुथार, दीपक थांवला,अनिल पंडत,सुरेश मेघवाल, पुखराज निम्बला,शंकर अग्रवाल, जोगाराम सरगरा,पुखराज माली, ओमप्रकाश चौधरी,साकिर खान, दिनेश बंजारा, ईश्वर सिंह बालावत,सहित तमाम कांग्रेसजन उपस्थित थे।