जवाई बांध का गेज पहुंचा 56 फीट के करीब, कई गांवों में अच्छी बारिश, जालोर में 126 एमएम

जवाई बांध का गेज पहुंचा 56 फीट के करीब, कई गांवों में अच्छी बारिश, जालोर में 126 एमएम
  • जवाई नदी में फिर से आया पानी, वेग से बही नदी

जालोर. जिले के कई गांवों में रविवार को अच्छी बारिश हुई, अच्छी बारिश ने खेतों को तरबतर कर दिया जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे, इधर कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से जवाई बांध का जलस्तर 55.80 फीट तक पहुँच गया है। वहीं रविवार को जालोर में 126 एमएम बारिश दर्ज की गई। 

विज्ञापन

ऊपरी क्षेत्र में अच्छी बारिश से जवाई नदी में फिर से पानी की अच्छी आवक हुई और धीमी गति से चल रही जवाई नदी एक बार फिर से वेग से बहने लगी। जवाई नदी में रविवार को पानी की अच्छी आवक हुई जिससे पानी काफी वेग के साथ बहता नजर आया। पिछले दिनों भी अच्छी बारिश से जवाई नदी में पानी की आवक अच्छी हुई जिसके बाद जवाई नदी करीब हफ्ते भर तक बहती रही, अब नदी में पानी की आवक काफी कमजोर हो गई थी, लेकिन सुमेरपुर, सिरोही क्षेत्र में शनिवार व रविवार को हुई बारिश के बाद नदी में एक बार फिर से पानी की अच्छी आवक हुई।

विज्ञापन

बता दें कि जवाई नदी जालोर के आहोर, जालोर, सायला समेत बागोड़ा क्षेत्र के लिए जीवनदायिनी का काम करती है नदी में पानी की आवक से इसके किनारे कुओं का जलस्तर बढ़ जाता है जिससे गर्मी में पीने के पानी की समस्या से काफी राहत मिलती है साथ ही कुएं रिचार्ज होने से रबी की फसल भी अच्छी होती है।

कई जगह अब फसलों के खराब होने की आशंका से किसान चिंतित

क्षेत्र में बोई फसलों को अब अधिक बारिश होने से खराब होने का खतरा मंडरा रहा है, इसको लेकर किसान चिंतित नजर आ रहे हैं खासकर मूंग की फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पहली बारिश के बाद बोई फसल काफी हद तक पकने की स्थिति में है ऐसे में अधिक बारिश होने से मूंग का दाना काला पड़ने की संभावना है जिससे किसानों को नुकसान हो सकता है ऐसे में कई किसान अब बारिश थमने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि कई किसानों ने देर से फसल की बुवाई की थी ऐसे में उन फसलों के लिए बारिश फायदेमंद है। 

बारिश में बिजली कटौती बनी परेशानी

जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश में बिजली की काफी कटौती की जा रही है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को जिला मुख्यालय के रूपनगर, महादेव नगर इलाके में करीब 6 घँटे बिजली बंद रही है जिससे कई तरह की दिक्कत हुई। इधर ग्रामीण क्षेत्रों में तो बिजली की कटौती काफी हो रही है, मनमर्जी से हो रही इस कटौती से ग्रामीण काफी परेशान हैं साथ ही उनमें नाराजगी भी बढ़ रही है।