पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के सायला ब्लॉक अध्यक्ष बने कालूसिंह राजपुरोहित

जालोर. पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) के सायला ब्लॉक के नए अध्यक्ष कालूसिंह राजपुरोहित को बनाया गया है। आईएफडब्ल्यूजे संगठन की सायला ब्लॉक स्तरीय बैठक शनिवार को स्काई होटल में आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष दिलीपसिंह बालावत के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से कालूसिंह राजपुरोहित को सायला ब्लॉक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक के दौरान स्नेहमिलन समारोह भी आयोजित किया गया, जहां पत्रकारों ने राजपुरोहित को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी और उनके नेतृत्व पर खुशी जाहिर की। अध्यक्ष बनाए जाने के बाद राजपुरोहित ने कहा कि वे संगठन के हित में हमेशा खड़े रहेंगे और पत्रकारों के अधिकारों व हितों की रक्षा करना उनका पहला संकल्प रहेगा।
विज्ञापन
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश वैष्णव, दिलीपसिंह डूडी, डूंगरसिंह मण्डलावत, खीमसिंह राजपुरोहित, कपिल त्रिवेदी, रमेश कुमार सुंदेशा, सुखदेवसिंह राजपुरोहित, जेताराम परिहार, श्रवणसिंह राजपुरोहित, रूपेश पटेल, शेलेंद्रसिंह, भीखाराम जीनगर, प्रियंक दवे, राजेंद्र जैन सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
मीडिया समाज का दर्पण
बैठक के बाद स्नेहमिलन में समाजसेवी मांगीलाल फोलामुथा ने कहा मीडिया समाज का दर्पण है, समाज के लिए रक्षक की भूमिका निभाता है। पत्रकारिता के बदलते इस युग में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है, समयानुसार अपडेट होता है, वही इस क्षेत्र में आगे बढ़ता है। व्यवसायी दिनेश सुथार ने कहा कि पत्रकार समाज को नई दिशा देने का काम करता है, साथ ही एक दूसरे जुड़ाव रखने का माध्यम भी है।
विज्ञापन
समाजसेवी जीतू आचार्य ने कहा कि पत्रकार कई बार बड़ी कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए हम तक सटीक खबरें पहुंचाता है। वर्तमान में पत्रकारिता करना आसान काम नहीं है, जो लोग इस पेशे से जुड़े है वे बड़े हौसले वाले हैं।