दीगांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन में दिखा जोश और उत्साह

देवेन्द्रराज सुथार / बागरा. विजयादशमी के अवसर पर डुडसी मंडल के अंतर्गत आने वाले दीगांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयादशमी उत्सव और शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन संघ स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया।
पथ संचलन सुभद्रा माताजी मंदिर, नारणावास रोड से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्गों और मोहल्लों से होते हुए पुनः मंदिर में संपन्न हुआ। इसमें दीगांव, डुडसी, नागणी, बागरा और सांथू से आए लगभग 250 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में घोष की मधुर धुनों पर कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ रहे थे। भारत माता की जय के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।
विज्ञापन
संघ विभाग कार्यवाह रामसिंह रेवत ने अपने बौद्धिक में कहा कि डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में विजयादशमी के दिन संघ की स्थापना की थी। तब से यह दिन संघ स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि शस्त्र पूजन भारतीय परंपरा का प्रतीक है, जो विजय और आत्मरक्षा की भावना को दर्शाता है।
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि डॉ. हेडगेवार द्वारा शुरू किया गया छोटा पौधा आज विशाल वटवृक्ष बन चुका है, जिसके अंतर्गत भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, विद्यार्थी परिषद और विद्या भारती जैसे अनेक संगठन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से संघ से जुड़कर राष्ट्रसेवा में योगदान देने का आह्वान किया।
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि आज देश का सौभाग्य है कि उसका नेतृत्व एक स्वयंसेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए हर नागरिक को संघ से जुड़कर राष्ट्रसेवा करनी चाहिए, क्योंकि अगर देश सुरक्षित रहेगा तो हम सुरक्षित रहेंगे।