अधिवक्ता अपने प्रोफेशन में कोई गरीब आए तो उसकी मदद जरूर करें, जीवन में बड़ी काम आएगी - जस्टिस शाह
- अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारेाह का आयेाजन, उच्च न्यायालय के न्यायाधिपतिगण सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण ने की शिरकत
- जस्टिस शाह ने जालोर को पहला घर और कर्मभूमि भी बताया
जालोर. राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति जस्टिस संदीप शाह ने कहा कि अभिभाषक संघ में निर्विरोध चुनाव एकता का प्रतीक है, इस प्रकार की भाईचारे की भावना बनी रहनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जालोर जिले से उनका गहरा लगाव है, जालोर ना केवल उनका पहला घर है, बल्कि काम के लिहाज से कर्मभूमि भी रही है। वे शनिवार को होटल विजय पैरेडाइज में अभिभाषक संघ जालोर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह में बतौर चीफ गेस्ट बोल रहे थे। जस्टिस शाह ने कहा कि जालोर की भूमि जप तप की भूमि है, जहां जालोर में वीर वीरमदेव हुए तो महान तपस्वी जाबालि की तपोभूमि भी जालोर ही है।

इतना ही नहीं कवि माघ और शून्य का आविष्कार भी जालोर में ही हुआ है। उन्होंने जालोर की बार को प्रतिष्ठित बताते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिवक्तागण जालोर बार की धरोहर है, इनसे जूनियर अधिवक्ताओं को सीखने की आवश्यकता है। उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मार्गदर्शन में कार्य करने और न्यायालय की गरिमा बनाए रखते हुए कहा कि अधिवक्ताओं और न्यायालय को अंतिम पायदान पर खड़े गरीब व्यक्ति को न्याय दिलाने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जालोर में मिले प्यार और सम्मान से अभिभूत हूं। समारेाह के गेस्ट ऑफ ऑनर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति एवं जालोर जजशिप के गार्जियन जज जस्टिस बिपिन गुप्ता ने कहा कि जालोर की बार का निर्विरोध चुना जाना ना केवल अधिवक्ताओं की बड़ी जीत है, बल्कि उनकी एकता को भी दर्शाता है।

विज्ञापन
उन्होंने कहा कि अभिभाषक संघ के अध्यक्ष और सेशन जज ने जो जानकारी इस से सांझा की है, वह आप अधिवक्ताओं की समस्या नहीं होकर जालोर जिले की जरुरतें हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए वे पूरा प्रयास करेंगे। मुख्य न्यायाधिपति के समक्ष जालोर की सभी जरुरतों को मजबूती के साथ रखूंगा। जस्टिस गुप्ता ने बार अध्यक्ष से एक समस्याओं को लेकर एक मेमोरेंडम देने की भी बात कही है। कार्यक्रम के स्पेशल गेस्ट राजस्थान उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग ने जालोर के अधिवक्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि जालोर जिले में वर्क कल्चर है, यहां सीनियर और जूनियर दोनों अपने काम को लेकर फोकस्ड है। यहां के अधिवक्ता जिरह से लेकर हर कानूनी पहलू का ध्यान रखते हैं। उन्होंने मारसाब का स्कूटर की कहानी सुनाते हुए कहा कि आपके अच्छे कार्य हमेशा लौटकर आते हैं। इसलिए उन्होंने जूनियर अधिवक्ताओं और महिला अधिवक्ताओं से गरीब की मदद करने की अपील की।
भ्रष्टाचार को पकड़वाने में वकील करें सहयोग
जिला एवं सेशन न्यायाधीश दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आजादी से पहले और बाद। हर दौर में अधिवक्ता की महती भूमिका रही है। अधिवक्ता व्यक्ति की लिबर्टी के लिए कार्य करता है, संघर्ष करता है, यह इस प्रोफकेशन की खूबसूरती है। उन्होंने जालोर जिले की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। जिला कलेक्टर प्रदीप के. गावंडे एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सरदार खान खोखर ने भी विचार व्यक्त किए।
जालोर में मोटर व्हिकल कोर्ट की अध्यक्ष ने रखी मांग
इससे पूर्व नवनिर्वाचित अध्यक्ष खसाराम परिहार ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि जालोर जिले के न्यायिक क्षेत्र एक एक कर कमियों की ओर ध्यान आकृष्ट किया। परिहार ने जालोर जिले में एसीबी कोर्ट, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण और एनडीपीएस कोर्ट खोलने की मांग की। साथ ही जालोर में अधिवक्ताओं की संख्या को देखते हुए चैम्बर्स के लिए जिला कलेक्टर से जमीन आवंटन को पूरा करने की मांग की। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कार्यक्रम में पधारने के लिए न्यायाधिपति गण और अधिवक्ताओं का स्वागत किया। आभार उद्बोधन उपाध्यक्ष अशोक कुमार माली ने दिया। इससे पूर्व अतिथ्यिों ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं अतिथियों का माला, सांफा और स्मृति चिन्ह र्भेंटकर स्वागत किया गया।

विज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रमेश सोलंकी और अश्विन राजपुरोहित ने किया। कार्यक्रम में फैमिली कोर्ट के जज अमर कुमार वर्मा, पोक्सो कोर्ट के जज सीमा जुनेजा, एस.एसटी. कोर्ट के जज परवेज अहमद, एडीआर सचिव अहसान अहमद, एसीजेएम प्रथम राजेंद्रंिसह चारण, एसीजेएम द्वितीय अंकित दवे, किशोर न्याय बेार्ड के प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार और उपभेाक्त आयोग के अध्यक्ष घनश्याम यादव के अलावा कार्यकारिणी के सचिव विक्रमसिंह सियाणा, कोषाध्यक्ष मनमोहन, सह सचिव फरमान अली, सह कोषाध्यक्ष महेश कुमार रजक, पुस्तकालय अध्यक्ष ज्योत्सना राजपुरोहित, वरिष्ठ अधिवक्ता सिकंदर अली सैयद, हरिशंकर राजपुरोहित, सुरेंद्र दवे, मधुसूदन व्यास, मुमताज अली सैयद, देवकीनंदन व्यास, गोकुलराम परिहार, तरुण सोलंकी, आहोर बार अध्यक्ष भरत सिंह राजपुरोहित, भीनमाल बार अध्यक्ष रघुनाथ सियाग, रानीवाड़ा बार अध्यक्ष वीर बहादुरसिंह देवड़ा, सांचोर बार अध्यक्ष सदराम विश्नोई, ओमप्रकाश व्यास, सतपाल पुरोहित, संतोष भारती, महिपालसिंह थांवला, दिलीप शर्मा, गोपालसिंह राजपुरोहित, देवेंद्रसिंह राठौड़, मोड़सिंह काबावत, रामप्रकाश खाबाणी, रामसिंह चम्पावत, इंद्र मेघवाल, रियाज खान, अभिमन्युसिंह, पदमसिंह भाटी, प्रवीण कुमार चौहान, सुरेश राव, सोहनलाल चौहान, सलीम जावेद, अजय कुमार ओझा, भंवर मेघवाल, गोविंद कुमार, प्रवीण कुमार घांची, अनिल पंडत, दिनेश कुमार, कोमल परिहार, दशरथ कँवर, अनिता, अनन्या खान, नीतू राजपुरोहित, सरिता चौधरी सहित बड़ी संख्या में अधिवता उपस्थित थे।
अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी ने ली शपथ
शपथ ग्रहण समारेाह में निर्वाचन अधिकारी बसंत कुमार गहलोत एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी तरुणसिंह ने अध्यक्ष खसाराम परिहार, उपाध्यक्ष अशोक कुमार माली, सचिव विक्रमसिंह सियाणा, कोषाध्यक्ष मनमोहन, सह सचिव फरमान अली, सह कोषाध्यक्ष महेश कुमार रजक और पुस्तकालय अध्यक्ष ज्योत्सना राजपुरेाहित को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं का किया सम्मान

समारोह में 45 वर्ष से अधिक की वकालात वाले अधिवक्ता गणपतंिसह राठौड़, हरिशंकर राजपुरेाहित, नैनसिंह सांकरणा, स्व. मोहनसिंह राणावत, चैनाराम चौधरी, सवाराम चौधरी, परमानंद शर्मा, चुन्नीलाल पुरोहित, सरदार खान खोखर, तिलोकचंद मेहता, शंभुदान आशिया, बसंत कुमार गहलेात, ईश्वरदान चारण, मधुसूदन व्यास और अशोक जोशी का माला, सांफा और मोमेंटों देकर न्यायाधिपतिगण और जिला कलेक्टर द्वारा अभिनंदन किया गया।