सचिन पायलट बोले- समाज के लिए हर दम आवाज उठाने वाला नेता है रतन देवासी, चौबीसों घण्टे वाला पॉलिटिशियन

- किसान कौम में सिर्फ जमीन या पैसे से समृद्धि नहीं आएगी, शिक्षा व राजनीति में भी जागृति जरूरी- सचिन पायलट
- बीस साल के संघर्ष में रतन देवासी को जो नहीं मिला, वो 28 के बाद मिलेगा-सचिन पायलट
- प्रतिष्ठा महोत्सव में मांडोली गांव पहुँचे सचिन पायलट
जालोर. जिले के मांडोली गांव में रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी परिवार की ओर से आयोजित ब्राह्मणी माता, नागणेची माता, विहत माता व शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शिरकत करने आए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि किसान कौम में केवल जमीन और पैसे होने से समृद्धि नहीं आएगी, इसके साथ शिक्षा व राजनीति में भी जागृति जरूरी है, तभी समाज का सम्पूर्ण विकास सम्भव होगा।
पायलट ने कहा कि विधायक रतन देवासी के बीस साल के संघर्ष में जो उपलब्धियां नहीं मिली वो आपका आशीर्वाद रहा तो आने वाले 2028 के बाद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आने वाला भविष्य और बेहतर है। पायलट ने कहा कि रतन देवासी 24 घंटे राजनीति करने वाला व्यक्ति है, जो हर समय हर विषय पर आपका पक्ष और आपकी बात उठाते हैं। पायलट ने कहा कि आपके समाज में बहुत जागृति आई है, और शिक्षा के प्रति भी जागरूकता आई है और शिक्षा से ही विकास होगा। उन्होंने कहा कि हमें कमियों को समझना होगा और एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आना होगा।
विज्ञापन
पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि देवासी समाज बहुत मेहनती कौम है अब धीरे धीरे आगे बढ़ रही है और व्यापार में भी आगे बढ़ रहे हैं। विधायक रतन देवासी ने सभी का आभार जताया। इस दौरान साधु संतों समेत भीनमाल विधायक डॉ समरजीतसिंह, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, अभिमन्यु पुनिया, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, करण सिंह उचियारड़ा, विनोद जाखड़, हीरालाल विश्नोई, जयंतीलाल, रामलाल मेघवाल, सवाराम पटेल, शम्मा बानो, गफूर अहमद, आजाद सिंह बाड़मेर, योगेंद्रसिंह कुम्पावत, गौरव सारण, प्रवीण मांजू समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कांग्रेस पार्टी ने विशेष सत्र बुलाने की मांग की
इधर, सचिन पायलट ने प्रेस से बात करते समय पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह भारत की आत्मा पर हमला है। निर्दोष लोगों को नाम पूछ पूछ कर मारा यह घोर निंदनीय है और इस मामले पर समूचा विपक्ष सत्ता पक्ष के साथ है, सरकार जो कार्यवाही करेगी, उसमें पूरा समर्थन है। जब वाजपेयी जी की सरकार थी, तब संसद पर हमला हुआ उस समय भी सोनिया गांधी और विपक्ष ने सरकार का साथ दिया आज पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है और मुहतोड़ जवाब देने की जरूरत है।
विज्ञापन
कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की है। निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारने वाला देश पाकिस्तान नहीं चाहता है कि भारत में शांति बनी रहे।
उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना का मुद्दा राहुल गांधी ने पुरजोर तरीके से उठाया था और सरकार को मजबूर होकर घोषणा करनी पड़ी, लेकिन यह बीजेपी का जुमला बनकर नहीं रह जाए इस पर जल्दी निर्णय लेने की जरूरत है।
मंत्री दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर
सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा ने जो वादे किए थे, उस पर खरा नहीं उतरी। डेढ़ साल में जनता के साथ धोखा किया। पायलट ने कहा कि विधायक, मंत्री दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। अधिकारी सरकार चला रहे हैं, जनता परेशान है।
पायलट ने दावा किया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पंचायत से राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से काम कर रही है, साढ़े तीन साल बाद कांग्रेस सरकार आएगी। साथ ही पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। पायलट ने एसआई भर्ती मामले को लेकर कहा कि उनकी नियमानुसार कार्रवाई कर भर्ती निरस्त होनी चाहिए।