प्रदेश संगठन में जिम्मेदारी मिलने पर बालावत व देवासी का किया स्वागत

जालोर. भारतीय यूथ कांग्रेस ने संगठनात्मक नियुक्तियों में सायला क्षेत्र के युवा नेता पन्नेसिंह बालावत पोषाणा और गोपाल देवासी को प्रदेश स्तर पर जिम्मेदारी सौंपने पर गुरुवार को पोषाणा सियावट चौराहे पर स्वागत किया गया। पन्नेसिंह पोषाणा को काग्रेस यूथ के प्रदेश महासचिव और गोपाल देवासी को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी इस नियुक्ति से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
विज्ञापन
गुरुवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश महासचिव के सचिव का साफा और माल्यार्पण कर मुंह मीठा करवाया गया। वहीं नव नियुक्त सदस्यों ने कहा कि वे संगठन और क्षेत्र की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।प्रदेश स्तर पर इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से सायला क्षेत्र के युवाओं में भी उत्साह का माहौल है। इस मौके पर सूरजपाल सिंह सुराणा,महेंद्रपालसिंह पोषाणा, नरपतसिंह,भवरसिंह राठौड़,नरपतकुमार, जितेन्द्रसिंह, टीलाराम,पुखराज, मनीष कुमार,वासुदेव, सुरेशकुमार समेत कई जने मौजूद थे।