एलाना के बूटाराम भील मौत प्रकरण में सर्व समाजबन्धुओं ने प्रदर्शन कर 15 दिन का दिया अल्टीमेटम

एलाना के बूटाराम भील मौत प्रकरण में सर्व समाजबन्धुओं ने प्रदर्शन कर 15 दिन का दिया अल्टीमेटम

जालोर. जिले के एलाना के बूटाराम भील मौत प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को सर्व समाजबंधुओं ने प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन दिया और 15 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

ज्ञापन में बताया कि बुटाराम भील

पुत्र खेकाराम भील की गुमशुदगी के बाद क्षत-विक्षिप्त शव मिला था। परिजनों को शक है कि उसकी मौत प्राकृतिक न होकर उसकी हत्या की गई है। इस कारण आरोपियों को गिरफ्तार किया जाय। ज्ञापन में बताया कि 22.12.2025 को बुटाराम अपने काश्त की गई खेत मांगीलाल व तेजाराम पुत्र सुरताराम चौधरी निवासीगण ऐलाना के बेरे पर अपनी बकरीयां लेकर चराने गया था और घर पर बोलकर गया था कि बेरे पर जा रहा हूं जहां पर मांगीलाल व तेजाराम ने मिलकर बूटाराम की हत्या कर उसे अपने ट्रेक्टर पर डालकर शव को तेलवाडा (बालोतरा) की सरहद में फेंक दिया और हत्या के सबूत मिटाकर साक्ष्य नष्ट करने की नियत से मृतक के शव को जंगल में फेंक दिया था।

विज्ञापन

ज्ञापन में बताया कि न्याय नहीं मिल पायेगा, इसलिए उक्त मुकदमे की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर या इस रैंक के उच्च पुलिस अधिकारी से करवाई जावें, जिससे पीडित परिवार को न्याय मिल सके। की जांच उप पुलिस अधीक्षक जालोर से या इस रैंक के निष्पक्ष अधिकारी से करवाई जावें। धरना प्रदर्शन में ताराराम मेहना, गोपाल परमार, कांग्रेस एसटी प्रकोष्ठ जालोर जिलाध्यक्ष नरेश राणा, छगनाराम, किशनाराम समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित हुए।

विसरा रिपोर्ट आने का इंतजार

कलेक्टर डॉ प्रदीप केशवराव गावंडे को ज्ञापन देने के दौरान पूर्व जिला प्रमुख राजेश राणा, ताराराम मेहना समेत प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने बताया कि एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत का कारण क्या है, उसके बाद ही गिरफ्तारियां की जा सकेगी। तब तक पुलिस साक्ष्य जुटा रही है।