किसान केसरी पायलट ने आमजन के हितों के लिए काम किया - कुम्पावत

जालोर. जिले के कांग्रेसजन की ओर से बुधवार सुबह 11.30 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम किसान केसरी स्व. राजेश पायलट की 25 वीं पुण्यतिथि " प्रेरणा दिवस" पर श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम राजीव गांधी भवन जालोर में रखा गया।
विज्ञापन
सर्वप्रथम समस्त कांग्रेसजनों ने स्व राजेश पायलट की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेसजन ने दो मिनिट का मौन धारण कर उन्हें याद किया तथा उनके बताए गए मार्गो एवम आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।
विज्ञापन
इस अवसर पर आहोर कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी, जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत,पूर्व फिरोज मेहर,युवा नेता लक्ष्मीकांत दवे, ब्लॉक महासचिव महेंद्र सोनगरा, महिला कांग्रेस के गीता श्री, इलियास खान,संभेलाराम माली,इलियाश शाह, संजय खा, मक़बूल खा, लाखे खा, इरफ़ान शाह, नूरशाह, आसीन शाह, पपूराम, बाबूराम, सोयाराम, ऊकेखा, बादराराम, सपाराम, जीवाराम, कूकाराम, पोचाराम, लसाराम, भोनाराम, ताराराम, बीजाराम, सुजाराम, भबूताराम, मगनाराम, भवराराम, नकाराम, सायेब शाह, चिमनशाह, भवरू खा, यूसुफ़ खा, ईदुखा, चेनाराम, प्रकाश कुमार, चंदनराम, पिंटाराम, सहित तमाम कांग्रेसजन मौजूद थे।