हाइफा हीरो मेजर दलपतसिंह देवली के बलिदान दिवस पर जालोर में रावणा राजपूतों ने बुलन्द की आवाज, बोले- एक नाम से हो समाज की पहचान

हाइफा हीरो मेजर दलपतसिंह देवली के बलिदान दिवस पर जालोर में रावणा राजपूतों ने बुलन्द की आवाज, बोले- एक नाम से हो समाज की पहचान
  • जल्द लगेगी जालोर में दलपतसिंह की मूर्ति
  • इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करने की भी रखी मांग

जालोर. हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 107 वें बलिदान दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला रावणा राजपूत महासभा एवं युवा महासभा के संयुक्त तत्वावधान में मलकेश्वर मठ प्रांगण में विशाल रावणा राजपूत समाज का सामाजिक सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसको राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल संबोधित करते हुए मेजर दलपतसिंह देवली को नमन किया। बाद में जालोर के मुख्य मार्गों से ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसमें प्रदेश भर से एवं देश के  प्रवासी बन्धुओं ने भी शिरकत की। 

पाठ्यक्रम में शामिल करवाने का मैं करूँगा प्रयास- गर्ग

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि पहला विश्व युद्ध और लंबा चल सकता था और हाईफा अंग्रेजों के हाथ से जा रहा था, मेजर दलपतसिंह ने उसमें मुख्य भूमिका निभा कर हाईफा में जीत दिलाई। गर्ग ने कहा कि दिल्ली में दलपतसिंह देवली की मूर्ति पंडित जवाहर लाल नेहरू ने नहीं बल्कि अंग्रेजों ने लगाई थी और सौ साल में भी देश के किसी प्रधानमंत्री को वहां जाने की फुर्सत नहीं मिली यह कार्य किसी ने किया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया और इजरायल जाकर दलपतसिंह को श्रद्धांजलि दी।जोगेश्वर गर्ग ने आरोप लगाया कि पांच साल तक गहलोत सरकार थी उन्होंने मेजर दलपतसिंह देवली के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि दलपतसिंह की गौरवशाली गाथा पाठ्यक्रम में आनी चाहिए इसके लिए मै प्रयास करूंगा।

विज्ञापन

जोगेश्वर गर्ग ने कार्यक्रम में उपस्थित समाज बंधुओं की ओर से रावणा राजपूत नाम पर सहमति के लिए की गई मांग पर कहा कि यह काम ओबीसी कमीशन का है पता नहीं आपके समाज की ओर से यह बात क्यों नहीं रखी गई, लेकिन अब मै कहता हूँ कि आप लोग प्रत्येक जिले से एक एक ज्ञापन दे दो तो यह काम संभव हो पाएगा। गर्ग ने जालोर में जल्द ही  दलपतसिंह देवली की मूर्ति लगाने की बात कही और कहा कि जल्द ही जगह तय कर दी जाएगी।

फैशन व व्यसन से दूर रहें युवा - सांसद

सांसद लुम्बाराम ने कहा कि दलपतसिंह ने भारत का नाम इजरायल में जाकर रोशन किया, मैंने इजरायल दौरे के दौरान उस जगह जाकर दलपतसिंह को नमन किया था  उन्होंने कहा कि समाज को मेरी जहां जरूरत है मैं साथ चलने को तैयार हूँ। सांसद चौधरी ने समाजबन्धुओं को फैशन व व्यसन से दूर रहने की सलाह दी।

हमारे आदर्श हमारे महापुरुष होने चाहिए- भाटी

रावणा राजपूत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रमसिंह भाटी ने कहा कि इतिहास युद्ध से भागे हुुुए लोगों का नहीं होता वीरों का होता है हालांकि उन्होंने कहा कि महापुरुष 36कौम का होता है, लेकिन समाज को उस पर गौरव होता है। उन्होंने उपस्थित मंचासीन नेताओ से कहा कि हमारे समाज को थोड़ी भूमिका राजनीति में भी अदा करने दीजिए। भाटी ने युवाओं से कहा कि हमारा आइकन हमारी प्रेरणा शिवाजी महाराज, दलपतसिंह देवली होने चाहिए न कि शाहरुख खान, सलमान खान। समाज के ईश्वर सिंह जसोल ने समाज को एक नाम से संबोधन करने की बात कही और कहा कि हमें केवल सम्मान चाहिए, उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को कहा कि हमें बार बार गुमराह नहीं करे, उन्होंने कहा कि हमारी मांग को नजर अंदाज किया तो आने वाले चुनाव में हम औकात दिखा देंगे। समाज के मूलसिंह ने कहा कि हमारी मांग नहीं मानी तो समय आने पर ताकत दिखाएंगे।कब तक भीख मांगेंगे और हमारे मांग पत्र पर यदि विचार नहीं किया तो आने वाले समय में विधानसभा को घेरेंगे।

जैसलमेर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि हमें शिक्षित होना पड़ेगा, शिक्षा ही हमें आगे ले जाएगी, उन्होंने मंच से समाज के लोगों को कहा कि कांग्रेस की सरकार ने रावणा राजपूत समाज के तीन मंत्री दिए, लेकिन अब एक भी नहीं है मै चाहता हूं कि विधायक जबरसिंह आसींद को इस सरकार में मंत्री बनाया जाए। उन्होंने आनंदपाल एनकाउंटर को लेकर कहा कि हमारी मांग को दरकिनार कर उल्टे हमारे समाज के लोगों पर मुकदमे दर्ज किए, 24 लोगों पर चालान किए जाने है, इस सरकार को रुकवाना चाहिए। तंवर ने दलपतसिंह के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की।

हरसम्भव सहयोग का दिया भरोसा

कार्यक्रम को विभाग प्रचारक संजीव, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, रानीवाड़ा के पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, खीमाराम सुथार, भजन गायक छोटू सिंह रावणा, भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज पुरोहित, जिला प्रमुख राजेश राणा, दलपतसिंह आर्य, गजेन्द्र सिंह  ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में प्रारम्भ में जिला अध्यक्ष राजुसिंह राजपुरा व युवा अध्यक्ष श्रवणसिह ने स्वागत भाषण देते हुए समाज की मांगों पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक एकता पर बल दिया।
कार्यक्रम के अन्त में संयोजक गजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने आभार जताया। संचालक राजेन्द्रसिंह नारलाई एवं आशा कँवर भाटी ने संयुक्त रूप से संचालन किया। कार्यक्रम में भामाशाहों का भी बहुमान किया गया। 

इस अवसर पर जिला कलेक्टर जालोर डाॅ. प्रदीप के. गावंडे, जालोर पुलिस अधीक्षक  शेलैन्द्रसिंह  इन्दौलिया,  पीपलेश्वर महादेव मठ लेटा के महंत रणछोड भारती महाराज, महामण्डलेश्वर संतोष भारती महाराज , पापकटन लेहर भारती , नीलकंठ महादेव मंदिर जनकपुरी महाराज, भैरुनाथ अखाडे के प्रतिनिधि ईश्वरनाथ महाराज, सागरनाथ महाराज के साथ  विभिन्न प्रांतों से रावणा राजपूत समाजबंधु सहित  संख्या में  मातृ शक्ति उपस्थित रही।

ऐतिहासिक शोभायात्रा से गूंजा जालोर

सम्मेलन के बाद विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो मलकेश्वर मठ से होते हुए कालिका कॉलोनी, सूरजपोल, हॉस्पिटल चौराहा, हरदेव जोशी सर्कल, तिलक द्वार, गौरव पथ, बड़ी पोल, भक्ति प्रहलाद चौक, पंचायत समिति, बागोड़ा रोड, वन वे, नगर परिषद के सामने, राजेंद्र नगर से गुजरकर पुनः मलकेश्वर मठ पहुंची। इस शोभायात्रा में ऊंट गाड़ियां, ट्रैक्टर पर मेजर देवली का विशाल कट-आउट, कार, जीप, स्कॉर्पियो गाड़ियां शामिल रही। हाथों में भगवा ध्वज थामे बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और युवा पूरे जोश से “मेजर साहब अमर रहे” और “जय जय श्री रावणा” के जयघोष करते चल रहे थे। आगे-आगे डीजे पर देशभक्ति के गीतों की गूंज माहौल को और रोमांचक बना रही थी।