पार्टी में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो, यह प्रयास रहेगा-पन्नेसिंह

- नव नियुक्त पदाधिकारियों का किया स्वागत
जालोर. सायला स्थित कात्यानी माता मंदिर में कांग्रेस कार्यर्ताओं ने राजस्थान युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव पन्नेसिंह पोषाणा व प्रदेश सचिव गोपाल देवासी का साफा व माला पहनाकर कर स्वागत किया । कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव पन्नेसिंह पोषाणा ने संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरने की बात कही।
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक युवा कांग्रेस पार्टी से जुड़े और राजनीति के माध्यम से लोगों की सेवा करने में आगे आये। पोषाणा ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उस पर खरा उतर पार्टी की गतिविधियों को धरातल पर पहुंचाने में पूरी मेहनत से प्रयास करूंगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र तक पार्टी और अधिक मजबूत हो सके।
विज्ञापन
इस मौके कांग्रेस नेता सुलतान खान भाटी, भरत मेघवाल,ओटवाला सरपंच दीपाराम मेघवाल, सेवादल के आसुखान पुनावास, नागेश जैन, प्रकाश पंचाल, ब्लॉक सचिव जाकिर खान, महेन्द्रपालसिंह पोषाणा, चन्द्रशेखर एलाना, यशपाल खत्री, जगदीश सरगरा, जयंतीलाल विराश, प्रेमसिंह तेलवाड़ा, तेजसिंह बोरवाडॉ,रतनसिंह,राजू गर्ग, छगन चूंडावत,मंगलाराम मेघवाल, जसवंतसिंह,मोडसिंह चोराऊ,भमराराम मेघवाल,गणपत उम्मेदाबाद,सांवलाराम रेडी,महेंद्र चौहान,दरगाराम परमार,रेखाराम रंगी,मेघाराम ,जबराराम उम्मेदाबाद,राजू सरगरा,जीतू उम्मेदाबाद, प्रकाश ,बादराराम,मीठालाल राणा,पृथ्वीसिंह भाटी समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।