झाक के ग्रामीणों ने विद्यालय क्रमोन्नति को लेकर सांसद को दिया ज्ञापन, इस स्कूल से 100 से अधिक बालिकाएं स्टेट स्तर पर खेल चुकी हॉकी

जालोर. रामसीन निकटवर्ती ग्राम झाक के ग्रामीणों ने जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी को ज्ञापन देकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झाक को उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण पिछले 15 वर्षों से स्थानीय विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे है, कई बार ज्ञापन देने के बाद भी उनको अभी तक निराशा ही हाथ लगी है।
विज्ञापन
उन्होंने बताया की विद्यालय में 200 से अधिक छात्र अध्ययनरत है जिनमें अधिकतर बालिकाएं है। विद्यालय से 100 से अधिक छात्रा हॉकी में राज्य स्तर पर जालोर जिले का प्रतिनिधित्व कर चुकी है परंतु गांव में उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं होने से के कारण हर वर्ष दो दर्जन से ज़्यादा बालिकाएं विद्यालय छोड़ देती है यद्यपि गांव की आबादी 5000 से अधिक हैं परंतु गांव में उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं होने और अन्य उच्च माध्यमिक विद्यालयों की दूरी अधिक होने और नदी नालों से घिरा टापूनुमा गांव होने और आवागमन के साधनों के अभाव के कारण छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते है और उच्च शिक्षा से वंचित हो जाते है अतः ग्रामीणों ने मांग की है कि जनहित को देखते हुए विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाने का प्रयास करावे सांसद ने भी ग्रामीणों की जायज मांग को देखते हुए इस हेतु शिक्षा मंत्री से अवगत कराने और विद्यालय को शीघ्र क्रमोन्नत करवाने का आश्वासन दिया ।
विज्ञापन