सफल जीवन के लिए किताबों के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी बढ़ाएं - जोगेश्वर गर्ग

सफल जीवन के लिए किताबों के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी बढ़ाएं - जोगेश्वर गर्ग
  • सोशल मीडिया एवं मोबाईल का अपनी शैक्षणिक उन्नति एवं विकास में सदुपयोग करें
  • जालोर विधानसभा क्षेत्र की 233 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

जालोर. स्व. फूसाराम महाराज स्मृति सेवा प्रन्यास जालोर एवं परशुराम सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान व तखतगढ़ धाम पाली के युवाचार्य अभयदास महाराज के पावन सान्निध्य में जालोर विधानसभा क्षेत्र के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-2025 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 233 विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह शुक्रवार को विजय पैराडाइज होटल जालोर में आयोजित हुआ।  

समारोह में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, उत्कर्ष क्लासेस के निदेशक निर्मल गहलोत, परशुराम सेवा संस्थान जालोर के अध्यक्ष आर.डी.चौधरी, जालोर प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित व पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल उपस्थित रहे। 

समारोह में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि सफल जीवन जीने के लिए किताबों के साथ व्यवहारिक ज्ञान की भी आवश्यकता रहती है। विद्यार्थी सोशल मीडिया एवं मोबाइल का अपनी शैक्षणिक उन्नति एवं विकास में सदुपयोग करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि सम्मानित होने वाली प्रतिभाएं अपना करियर निर्माण कर परिवार, समाज एवं जिले का गौरवान्वित करें। उन्होंने स्वयं एवं राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हरसंभव सहयोग किये जाने की बात कही। 

विज्ञापन

मुख्य सचेतक ने कहा कि विधार्थी जीवन के मार्ग पर सफलता प्राप्त करने हेतु किताबी ज्ञान प्राप्त करने के साथ ही व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सकारात्मक लक्ष्य तय करते हुए जीवन में आगे बढ़े एवं वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए प्रतिस्पर्धाओं से डरे नहीं बल्कि मेहनत करते हुए जालोर जिले का नाम रोशन करें एवं अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हुए जीवन में लक्ष्य को हासिल करें।

विज्ञापन

युवाचार्य अभयदास महाराज ने कहा कि शिक्षा में किताबी ज्ञान के साथ संस्कारों का समावेश होने पर ही शिक्षा पूर्ण होती है। यह संस्कार परिवार, गुरूजन व समाज से मिलते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभाएं सभी जगह विद्यमान है, उन्हे केवल प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।  

समारोह में उत्कर्ष क्लासेस के निदेशक निर्मल गहलोत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सदैव सकारात्मक सोच से कार्य करें तथा असफलता से निराश नहीं होवें। उन्होंने विद्यार्थियों को दसवीं उत्तीर्ण करने के पश्चात् अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चुनाव करने हेतु प्रेरित किया। 

जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के माध्यम से जीवन को सार्थक बनाएं तथा असफलता से घबराएं नहीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी सोचने व समझने की क्षमता को विकसित करें तथा सोशल मीडिया के प्रभावों को समझते हुए उनका संयमित इस्तेमाल करें। 

जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे जीवन में अनुशासित रहते हुए दृढ़ संकल्प के साथ पढ़ाई करें तथा सतत् प्रयासों के माध्यम से जीवन में सफलता प्राप्त करें।

कार्यक्रम संयोजक नाथू सोलंकी ने बताया कि समारोह में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की 233 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सचिव महेन्द्र गर्ग ने आभार ज्ञापित किया।

इस अवसर पर पुखराज राजपुरोहित विराणा, दीपसिंह धनानी, सायला पूर्व प्रधान रामप्रकाश चौधरी, रवि सोलंकी, दिनेश परमार, गणपतसिंह राव, नैनमल लखावत, राहुल भण्डारी, श्याम सुंदर सोलंकी, मालाराम सहित सम्मानित होने वाले विद्यार्थी व उनके अभिभावक, गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।