बेंगलुरु में गोदाम में आग लगने से मोदरान के बिज़नेसमैन समेत पत्नी व दो बच्चे जिंदा जले

- बेंगलुरु के नगर पेठ इलाके में देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग
जालोर. कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में बीती रात को एक गोदाम में आग लगने से जालोर जिले के मोदरा निवासी एक परिवार की जिंदा जलने से मौत हो गई। इस घटना में एक परिवार समेत 5 जनों की मौत की जानकारी सामने आई है।
जानकारी के मुताबित मोदरान गांव निवासी बेंगलुरु के बिज़नेसमैन मदनसिंह राजपुरोहित व उसकी पत्नी समेत दो मासूम बच्चे बेंगलुरु के नगरपेठ इलाके में एक बिल्डिंग के गोदाम में आग लगने से शुक्रवार तड़के जिंदा जल गए, मदनसिंह अपने परिवार के साथ इसी बिल्डिंग में रहते थे। हादसे की सूचना पर फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ, पुलिस बल मौके पर पहुँच आग बुझाने में लग गए और हादसे के शिकार हुए लोगों को बाहर निकालने में लग गए।
विज्ञापन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के नगरपेठ इलाके में एक बिल्डिंग में मोदरान निवासी मदनसिंह राजपुरोहित अपने परिवार के साथ चौथी मंजिल पर रहते थे, शुक्रवार रात को वह अपने ग्राउंड स्थल पर गोदाम में काम की वजह से रुक गए और सामान को व्यवस्थित करने लग गए। इस दौरान आग लग गई, जिससे वे वहीं जल गए, आग की लपटों ने फ्लेट को भी चपेट में ले लिया, जिस कारण परिवार की भी मौत हो गई।
कई परिवार जान बचाने पास की बिल्डिंग में कूदे
आग इतनी भयानक थी कि कई परिवारों को अपनी जान बचाने के लिए पास की इमारत से कूदना पड़ा। रात करीब 3 बजे लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम लगातार जुटी रही। इस घटना से बेंगलुरु में रहने वाले मारवाड़ी लोगों में शोक की लहर छा गई।
विज्ञापन
12 साल पहले व्यवसाय के लिए गया था बेंगलुरु
जानकारी के अनुसार मोदरान निवासी मदनसिंह राजपुरोहित 12 साल पहले बेंगलुरु गए थे वह अपने परिवार पत्नी व दो बच्चों के साथ नगरपेठ इलाके की इस बिल्डिंग में निवासरत थे, पास में ही मदनसिंह की दुकान भी है हालांकि दुकान थोड़ी दूर होने से वहां किसी तरह कोई नुकसान नहीं हुआ है।