जालोर जिले में ईंट भट्टों में फायरिंग गतिविधियां 1 दिसंबर से 31 मई तक की अवधि में ही हो सकेगी

जालोर जिले में ईंट भट्टों में फायरिंग गतिविधियां 1 दिसंबर से 31 मई तक की अवधि में ही हो सकेगी

जालोर. राष्ट्रीय हरित अधिकरण के द्वारा प्रदत निर्देशों की पालना तथा ईंट भट्टों की संचालन अवधि नियत करने बाबत क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल सिरोही के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन बुधवार 3 दिसंबर 2025 को ग्रेनाइट एसोसिएशन भवन जालोर में किया गया। जिसमें जालौर जिले के ईंट भट्ठा संचालक मौजूद रहे ।

सहायक पर्यावरण अभियंता शंकरलाल बिश्नोई ने बताया कि जालौर जिले में ईंट भट्टों में फायरिंग गतिविधियां दिनांक 1 दिसंबर से 31 मई तक संचालित होगी, इस समय अंतराल के अलावा किसी ईंट भट्टा संचालक द्वारा फायरिंग गतिविधि प्रारंभ की गई तो उस पर वायु अधिनियम 1981 की विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान कई ईंट भट्टा संचालक मौजूद थे।