जालोर में बाल वाहिनियों के निरीक्षण में मिली कई कमियां, एक सीज की चार के चालान बनाए
जालोर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष हारून के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अहसान अहमद ने बुधवार को यातायात विभाग की टीम के साथ स्कूलों की बाल वाहिनियों का निरीक्षण किया।

विज्ञापन
बाल वाहिनियां नियमानुसार नहीं चलाने के कारण 1 वाहन को सीज किया गया, इस बस का रंग भी पीला नहीं था। जबकि 3 के चालान किए गए। विनायक फाउंडेशन अकेडमी की बस को सीज किया गया। गोल्डन फीचर स्कूल के वाहन का चालान किया गया। गोल्डन फ्यूचर स्कूल की एक बस तो लर्नर लाइसेंस वाला ड्राइवर चला रहा था। जांच में पाया गया कि बसों में ड्राइवर ड्रेस में नहीं था, उपचार पेटिका नहीं मिली। बचपन स्कूल की बस में प्राथमिक चिकित्सा पेटी नहीं थी।