प्रान्तपाल पाराशर के कार्यकाल समापन पर रोटरी क्लब का आबूरोड में हुआ भव्य पुरस्कार समारोह

प्रान्तपाल पाराशर के कार्यकाल समापन पर रोटरी क्लब का आबूरोड में हुआ भव्य पुरस्कार समारोह
  • रोटरी प्रान्तपाल मोहन पाराशर के कार्यकाल में स्थापित हुए नए आयाम 

दिलीप डूडी, जालोर. राजस्थान के आबूरोड स्थित एक रिसोर्ट में बीते दिनों रोटरी क्लब का एक भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम रोटरी इंटरनेशनल प्रांत -3055 जिसमें पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के अहमदाबाद, उत्तर गुजरात एवं कच्छ शामिल हैं, के प्रांतपाल 2024-25 मोहन पाराशर के कार्यकाल के समापन पर आयोजित हुआ। बताया जा रहा है कि प्रान्तपाल मोहन पाराशर के कार्यकाल में क्लब ने कई नए किर्तिमान स्थापित किए हैं। कार्यकाल 30 जून, 2025 को समाप्त हुआ हैं, इस मौके समापन आभार और पुरस्कार समारोह रखा गया, इसमें प्रांत के 525 सदस्यों ने भाग लिया।

यहां सम्बोधित करते हुए मोहन पाराशर ने बताया कि पूरे वर्ष में कुल 14 नए क्लब का गठन किया गया। राजस्थान में 3 और गुजरात में 11 नए क्लब खोले गए। साथ ही लगभग 500 नए सदस्य बनाए गए। विशेष कर विभिन्न गाँव और शहरों में 36 नए सामुदायिक दल बनाए जाकर समाजसेवा के कार्यों को हाथ में लिया गया। प्रांत के 88 रोटरी क्लब के 3400 सदस्यों द्वारा लगभग 3653 सेवा प्रोजेक्ट के जरिए शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, जल संरक्षण और विश्व शान्ति के क्षेत्र में कुल मिलाकर 90 करोड़ रुपए के लाभ प्रभाव वाले कार्य सम्पन्न किए गए। इसके लिए पाराशर ने सभी क्लबों के अध्यक्षों, सचिव, प्रांत कार्यकारी अधिकारियों और सदस्यों का विशेष आभार व्यक्त किया। वर्ष के दौरान 12 मार्च को भारत अमेरिका के सदस्यों द्वारा साबरमती से दांडी तक की यात्रा की गई जो 24 मार्च तक पर्यावरण और शान्ति के संदेश को लेकर चली, दक्षिण अफ्रीका और रोटरी फाउंडेशन के सहयोग से 35 स्कूलों में बालिकाओं के लिए शौचालय निर्माण करवाया जा रहा है। कुल 200 से ज्यादा फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों को पढ़ाया जा रहा हैं। गांधीधाम में 22 एकड़ में रोटरी फारेस्ट शुरू हैं। विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के माध्यम से महिला और बालकों के लिए 56 एनीमिया जांच और इलाज के कैम्प लगाए गए। कम्पनियों के सहयोग से महिला सशक्तिकरण और रोजगर सृजन के लिए 8 प्रोजेक्ट किए गए।

विज्ञापन

वर्ष भर में रोटरी सदस्यों से रोटरी इंटरनेशनल के विभिन्न प्रोग्राम और रोटरी के मुख्य रोग निदान कार्यक्रम पोलियो उन्मूलन के लिए कुल 216 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग राशि इकट्ठा कर रोटरी फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट को भिजवाई गई। यह राशि प्रांतीय स्तर पर पहली बार प्राप्त की गई जो एक रिकॉर्ड हैं। इसे लगभग 1124 सदस्यों द्वारा उपलब्ध करवाई गई।

विज्ञापन

जालोर रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय सुन्देशा ने बताया कि मोहन पाराशर के प्रांतपाल कार्यकाल के दौरान कई नए किर्तिमान स्थापित हुए, जिनकी इंटरनेशनल स्तर पर प्रशंसा हुई हैं। इनके पुरस्कार समारोह में जालोर क्लब के प्रांतीय सचिव कानाराम परमार, प्रांतीय कोषाध्यक्ष एन के जैथलिया, आगामी नवीन अध्यक्ष विनीता ओझा, सचिव मंजू चौधरी, डूंगरसिंह मण्डलावत, रमेश जैन तीखी, डॉ. पवन ओझा, शरद अग्रवाल, दिनेश सुन्देशा, सपना बजाज, नितिन सोलंकी आदि कई सदस्यों ने भाग लिया। क्लब के साथ ही अध्यक्ष संजय सुन्देशा, जिशान अली, कानाराम परमार, एन. के. जैथलिया और अन्य सदस्यों को प्रांतीय स्तर पर प्रसन्नीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। प्रांतीय सचिव कानाराम परमार ने कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।