अधिवक्ता लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ- पटेल

अधिवक्ता लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ- पटेल
  • भीनमाल बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

जालोर. बार एसोसिएशन भीनमाल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को नाहर बैंक्वेट, भीनमाल में भव्य एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित हुआ। समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं के साथ-साथ न्यायिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र के गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (कौशल) राजेन्द्र साऊ तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश महेन्द्रसिंह टांक समारोह में उपस्थित रहे।

विज्ञापन

इसके अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट मदनसिंह चौधर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भीनमाल डॉ. पूजा सक्सेना सहित अन्य गणमान्य अतिथि विशेष अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। मुख्य चुनाव अधिकारी सैयद अजमत अली द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष रघुनाथ सियाक, सचिव एडवोकेट श्रवण ढाका, उपाध्यक्ष मोहम्मद यूनिस, कोषाध्यक्ष राहुल गोस्वामी, सह-सचिव दिनेश हिगड़े, पुस्तकालय अध्यक्ष संकेत बोहरा, सहायक अभयसिंह राव सहित समस्त पदाधिकारियों को विधिवत शपथ दिलाई गई।

मुख्य अतिथि जोगाराम पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ हैं। उन्होंने बार एवं बेंच के बीच समन्वय को न्याय व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए अत्यंत आवश्यक बताया तथा नव निर्वाचित कार्यकारिणी को सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के अंत में बार एसोसिएशन भीनमाल के सचिव एडवोकेट श्रवण ढाका ने समारोह में पधारे समस्त अतिथियों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं सहयोगी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया। समारोह सौहार्दपूर्ण, अनुशासित एवं गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

विज्ञापन

इस अवसर पर ईश्वर सिंह देवड़ा, शैलेन्द्रसिंह राठौड़, जयकिशन भादु, शिवनारायण बिश्नोई, टिकमसिंह सिसोदिया, बालूराम चौधरी, अशोक सिंह ओपावत, रणजीतसिंह भाटी, गोदाराम मेघवाल, ललित भंडारी, दिनेश बोहरा, नन्दकिशोर दवे, सुरेश बोहरा, सत्यवान सिंह राजपुरोहित, प्रिंस शमा, भवरपालसिंह रोहण, किशोर फुलवारियां सहित अनेक अधिवक्ता बंधु उपस्थित रहे।