नील गाय से बाइक भिड़ी, हादसे में एक युवक की मौत, दो घायल

नील गाय से बाइक भिड़ी, हादसे में एक युवक की मौत, दो घायल

जालोर. कोतवाली थाना क्षेत्र के बिशनगढ़ मार्ग पर सोमवार दोपहर को एक बाइक नील गाय की चपेट में आ गई। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक बालिका व बच्चा घायल हो गया। कोतवाली पुलिस के हरिराम ने बताया कि बिशनगढ़ मार्ग पर श्रीराम ग्रेनाइट इंडस्ट्री के पास मुख्य मार्ग पर पहाड़पुरा से महेशपुरा की ओर किसी कार्य के लिए जा रहे पहाड़पुरा निवासी जीवनसिंह (27) पुत्र पारससिंह रावणा राजपूत की मौत हो गई।

विज्ञापन

वहीं उसके साथ बाइक पर सवार अंजनी पुत्री दिनेश सिंह व शक्ति सिंह घायल हो गए। अंजनी का जालोर के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है वही शक्तिसिंह को अन्यत्र रेफर किया गया है।  

शादियों की सीजन में संभलकर चलने में भलाई

इस समय शादियों की सीजन चल रही है लोग अपने रिश्तेदारों के यहां आने जाने में व्यस्त हैं, ऐसे में सड़क पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है ऐसे में संभलकर चलने में ही भलाई ताकि घर की खुशियां बनी रहे, हालांकि यह दुर्घटना नील गाय से टक्कर से हुई, इसी तरह रविवार को जालोर से आहोर मार्ग पर कानिवाड़ा मोड़ पर शादी में जा रहे पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार की कार दुर्घटना में मौत हो गई थी, वहीं उनके दो साथी घायल हो गए थे। ऐसे में यह हादसे परिवार को जिंदगी भर के घाव दे जाते हैं जो कभी नहीं भरे जा सकते।