रन फॉर स्वदेशी अभियान के तहत संकल्प दौड़ का किया आयोजन

रन फॉर स्वदेशी अभियान के तहत संकल्प दौड़ का किया आयोजन

जालोर. रन फोर स्वदेशी अभियान के अंतर्गत आयोजित संकल्प दौड़ को मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व जिला अध्यक्ष जसराज राजपुरोहित सहित अतिथियों ने वीर वीरमदेव राजकीय महाविद्यालय, जालोर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम के मुख्य सचेतक व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि स्वदेशी केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प ले, तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे तथा भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा। 

विज्ञापन

जिला अध्यक्ष जसराज राजपुरोहित ने विवेकानंद के जीवन के बारे में बताते हुए उनके जीवन चरित्र को अपनाने का आव्हान किया। कार्यक्रम संयोजक परमवीरसिंह भाटी ने कार्यक्रम में राष्ट्रहित में स्वदेशी अपनाने के संकल्प दिलाया। अंत में विधानसभा सहसंयोजक युवान सिंह देवल ने धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।

विज्ञापन

कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश जी राजपुरोहित, गिरधारीलाल देवासी, अंबालाल व्यास, जिला प्रवक्ता उर्मिला दर्जी, दिनेश महावर, जोगेश सेन, सुरेश सोलंकी, सहित महाविद्यालय , विद्यालय स्टॉफ एवम छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।