सांचौर नेशनल हाईवे पर निजी बस की टक्कर से दो रामदेवरा जातरुओं की मौत, बाइक की टँकी फूटने से बस में आग लगी

सांचौर नेशनल हाईवे पर निजी बस की टक्कर से दो रामदेवरा जातरुओं की मौत, बाइक की टँकी फूटने से बस में आग लगी

जालोर. जालोर जिले के चितलवाना थानांतर्गत सांचौर-बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर रणोदर गांव के निकट मंगलवार सुबह एक निजी बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो जातरुओं की मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक रामदेवरा जातरू थे। बाइक की टँकी फूटने से बस में आग लग गई, गनीमत रही कि बस में सवार लोग सुरक्षित निकल गए।

विज्ञापन

चितलवाना थानाधिकारी बलदेव गोरा के मुताबिक निजी बस सांचौर से बाड़मेर की ओर जा रही थी, बस के आगे मोटरसाइकिल टकरा गई। मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक रामदेवरा के दर्शनार्थी थे, दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल की टँकी फूटने से बस में आग लग गई, लेकिन बस की सवारियां समय पर सुरक्षित निकल गई।

विज्ञापन

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकल की मदद से आग बुझाई। मृतक दोनों जातरू गुजरात के बताए जा रहे है। पुलिस परिजनों से सम्पर्क कर रही है।