कृषि विभाग ने की अपील : वर्तमान आवश्कता के अनुसार ही कृषक यूरिया का क्रय करें

कृषि विभाग ने की अपील : वर्तमान आवश्कता के अनुसार ही कृषक यूरिया का क्रय करें
  • आदान से संबंधित जानकारी व शिकायत के लिए कंट्रोल रूम पर करें सम्पर्क

जालोर. कृषि विभाग द्वारा किसानों से वर्तमान आवश्यकता के अनुसार ही यूरिया का क्रय करने की अपील जारी की गई है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामलाल जाट ने बताया कि जिले में माह नवम्बर, रबी वर्ष 2025-26 तक के लिए यूरिया की मांग 13660 टन आंकलित की गई है, जिसके विरूद्ध अब तक 12888 मैट्रिक टन यूरिया जिले में प्राप्त हो चुका है तथा ईफको द्वारा 600 मैट्रिक टन बाड़मेर रैक पोईन्ट से सोमवार को आपूर्तित किया जा रहा है।

विज्ञापन

वर्तमान में अधिकांश निजी विक्रेताओं व सहकारी संस्थाओं के पास यूरिया उपलब्ध है तथा जिले में कुल उपलब्ध स्टॉक 6757 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध तथा आपूर्ति निरन्तर जारी है। उन्होंने सभी कृषकों से अपील कि हैं कि वे अपनी वर्तमान आवश्यकता के अनुसार ही यूरिया का क्रय करें ताकि सभी पर्याप्त मात्रा में यूरिया उर्वरक उपलब्ध हो सकें।

विज्ञापन

उन्होंने जिले में समस्त विक्रेताओ से निर्देशित किया हैं कि वे यूरिया उर्वरक को पोस मशीन के माध्यम से ही विक्रय करें एवं एक बार में एक कृषक को 10 बैग यूरिया से अधिक नहीं दे। यदि कोई बड़ा कृषक है तो जमाबंदी की नकल लेकर ही अधिक यूरिया देवें तथा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की पूर्ण पालना करें। किसी भी विक्रेता द्वारा नियम विरूद्ध विक्रय अथवा स्टॉक किए जाने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

विज्ञापन

उन्होंने बताया कि जिले में आदान से संबंधित जानकारी व शिकायत के लिए जिला एवं उप जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित है। जिला कार्यालय जालोर के सम्पर्क नम्बर 9694418322 व 8387851836 है। उप जिला जालोर के कन्ट्रोल रूम नम्बर 9462524855 व उप जिला भीनमाल के कन्ट्रोल रूम नम्बर 9829343481 है। यूरिया उपलब्ध की जानकारी लेने व शिकायत दर्ज करवाने के लिए इन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।