विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य स्तर पर चयनित 11 बीएलओ सुपरवाईजर को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य स्तर पर चयनित 11 बीएलओ सुपरवाईजर को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित

जालोर. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 (एसआईआर) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में राज्य स्तर पर चयनित जालोर जिले के 11 बीएलओ सुपरवाईजर को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने राज्य स्तर से प्राप्त प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विज्ञापन

 समारोह में राज्य स्तर पर सम्मान के लिए चयनित भीनमाल विधानसभा के बीएलओ सुपरवाईजर मोहनलाल, गोपाल सिंह राव, पदमसिंह चौहान, महेन्द्रसिंह उमट, मलाराम, तुलसाराम, लादुराम विश्नोई, चन्द्रप्रकाश, नित्यानन्द, माना राम चौधरी व मनमोहन चौधरी को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के. गावंडे द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  

विज्ञापन

समारोह के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों-कार्मिकों द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा हैं जिससे अन्य कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन मिल सकेगा। 

विज्ञापन

इस अवसर पर आहोर ईआरओ रोहित चौहान, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी लादेश शर्मा सहित बीएलओ सुपरवाईजर उपस्थित रहे। 

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 अंतर्गत अब तक 1405411 गणना प्रपत्र हुए डिजीटाइज

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के. गावंडे के निर्देशन में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के गणना चरण के दौरान गणना प्रपत्रों को डिजीटाइज किया जा रहा है। मतदाता भरे हुए परिगणना प्रपत्र 11 दिसम्बर से पूर्व बीएलओ के पास जमा करवाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि जिले में एसआईआर-2026 के गणना चरण के दौरान गणना प्रपत्रों को डिजीटाइज भी किया जा रहा है। अब तक जालोर जिले में कुल 1405411 (92.27 प्रतिशत) गणना प्रपत्रों को डिजीटाइज किया गया हैं।

विज्ञापन