बागरा में आदर्श विद्या मंदिर नवीन भवन का लोकार्पण कल, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी रहेंगी मुख्य अतिथि

बागरा. कस्बे के सांवलाजी मंदिर के सामने आकोली रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर के नवीन भवन का लोकार्पण एवं भामाशाह सम्मान समारोह शनिवार 3 मई को आयोजित किया जाएगा।
विज्ञापन
संस्था प्रधान विक्रम कुमार प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम प्रातः 9ः30 बजे प्रारंभ होगा। इस अवसर पर राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि होंगी। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, सांसद लुंबाराम चौधरी और विधायक छगनसिंह राजपुरोहित उपस्थित रहेंगे।
विज्ञापन
इस अवसर पर गंगानाथ महाराज (जलंधरनाथ पीठाधीश्वर, भैरूनाथ अखाड़ा, सिरे मंदिर जालोर), महेन्द्रभारती महाराज (जागनाथ मठ, ऐसराणा पर्वत, नारणावास), ब्रह्मचारी शंकरस्वरूप महाराज (सारणेश्वर मठ, सरत), विक्रमनाथ महाराज (भैरवनाथ आश्रम, बागरा) और रामपुरी महाराज (रामदेवजी मठ, नून) का सानिध्य रहेगा। समारोह में उन भामाशाहों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने विद्यालय के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है।