एसआई भर्ती परीक्षा में वीरेंद्र मीणा की जगह पैसे लेकर डमी परीक्षार्थी बिठाने के वांछित आरोपी पुर के रमेश विश्नोई को किया गिरफ्तार

- आरोपी रमेश कुमार पूर्व में आयोजित रीट भर्ती परीक्षा में वर्ष 2021 में हुआ था गिरफ्तार
जालोर. भर्ती परीक्षाओं में हेरफेर के आरोपियों की धरपकड़ जारी है। पुलिस ने वांछित रमेश को गिरफ्तार किया है, एसओजी के मुताबिक इसने वीरेन्द्र मीणा नामक अभ्यर्थी के स्थान पर डमी परीक्षार्थी बिठाने की व्यवस्था की थी। रमेश इससे पहले रीट परीक्षा मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है। कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी राजस्थान जयपुर द्वारा नकद ईनाम मय प्रशंसा पत्र से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
विज्ञापन
जोधपुर पुलिस महानिरीक्षक विकासकुमार द्वारा रेंज में वांछित अपराधियों/स्थायी वारण्टियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन शिंकजा" के तहत जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार एटीएस एवं एसओजी के वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु काम्बले शरण गोपीनाथ सहायक पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत सांचौर के नेतृत्व में उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में नकल गिरोह के वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 एवं 66डी आईटी एक्ट 2000 पुलिस थाना एसओजी में वांछित रमेश कुमार पुत्र फुसाराम विश्नोई निवासी पुर, सांचोर जिला जालोर को गठित टीम द्वारा पैदल 3 किलोमीटर तक पीछा कर गिरफ्तार किया जाकर एटीएस एवं एसओजी राजस्थान जयपुर को सुपुर्द किया गया।
विज्ञापन
आरोपी रमेश कुमार पुत्र फुसाराम विश्नोई द्वारा उपनिरीक्षक पुलिस परीक्षा 2021 में डमी अभ्यर्थी ओमप्रकाश पुत्र भागीरथ विश्नोई निवासी बरूड़ी, गुड़ामालानी बाड़मेर की व्यवस्था कर वीरेन्द्र मीणा पुत्र अशोक कुमार मीणा निवासी बामनवास जिला सवाईमाधोपुर प्रशिक्षु. उपनिरीक्षक जिला भरतपुर के स्थान पर बैठाकर एवज में रमेश कुमार द्वारा भारी धनराशि प्राप्त की गई।
पूर्व में भी हो चुका गिरफ्तार
आरोपी रमेश कुमार पुत्र फुसाराम विश्नोई पूर्व में भी रीट भर्ती परीक्षा-2021 में प्रकरण संख्या 494/2021 पुलिस थाना बालोतरा में नकल गिरोह में शामिल होने पर गिरफ्तार हो चुका है।