पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए 1 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
जालोर. जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव, 2026 के आम चुनाव करवाये जाने हैं जिसके लिए 1 जनवरी, 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञापन
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव, 2026 के आम चुनाव करवाये जाने हैं जिसमें 1 जनवरी, 2026 तक 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर रहे व्यक्तियों को मताधिकार प्रदान किया जायेगा। 1 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर रहे व्यक्ति राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.sec.rajasthan.gov.in पर होम पेज पर उपलब्ध इम्पोर्टेन्ट लिंक में चौथे नम्बर पर उपलब्ध विकल्प ऑनलाइन विकल्प ऑनलाइन क्लेम एण्ड ऑब्जेक्शन का चयन करना है। इस विकल्प के चयन के बाद तीन विकल्प एडिशन, डिलिशन व अपडेशन दर्शित होंगे। आवेदक अपनी आवश्कतानुसार विकल्प का चयन होगा। विकल्प के चयन के पश्चात् चयन किए गए विकल्प से संबंधित सूचनाएं भरने एवं वांछित दस्तावेजों के अपलोड करने के पश्चात् भरी गई सूचना को सेव करना होगा। सूचनाएँ सेव करने के पश्चात् आवेदक को स्क्रीन पर ‘‘संबंधित बीएलओ (प्रगणक) सत्यापन और हस्ताक्षर के लिए जल्द ही आपसे संपर्क करेगा ऑनलाइन आवेदन केवल तभी मान्य होगा जब आप सत्यापन के दौरान ऑनलाइन आवेदन पर हस्ताक्षर करेंगे’’ का संदेश दिखाई देगा। इस संदेश के नीचे सबमिट का विकल्प उपलब्ध होगा। आवेदक जैसे ही सबमिट के विकल्प पर क्लिक करेगा, उसका आवेदन पत्र संबंधित ईआरओ के पास चला जाएगा। ईआरओ द्वारा भौतिक सत्यापन करवाने के पश्चात् स्वीकृत या अस्वीकृत किया जायेगा।