राज्य आपदा मोचन निधि से जिले में क्षतिग्रस्त 424 विद्यालय भवनों, 453 सड़कों, 45 पुलियों व 135 नहरों की तात्कालिक मरम्मत के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी

राज्य आपदा मोचन निधि से जिले में क्षतिग्रस्त 424 विद्यालय भवनों, 453 सड़कों, 45 पुलियों व 135 नहरों की तात्कालिक मरम्मत के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी

जालोर. मानसून वर्ष 2025 में अत्यधिक वर्षा/बाढ़ के कारण राज्य आपदा मोचन निधि से जालोर जिले में 424 विद्यालय भवनों, 453 सड़कों, 45 पुलियों व 135 नहरों की तात्कालिक मरम्मत के लिए कुल 21 करोड़ 98 लाख 2 हजार रूपयों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। 

विज्ञापन

जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि प्रशासनिक स्वीकृति के तहत जिले में जिले में जालोर तहसील के 141 क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों के लिए 282 लाख, सायला तहसील के 171 क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों के लिए 342 लाख व जसवंतपुरा तहसील के 112 क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों के लिए 224 लाख सहित कुल 848 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इन स्वीकृत कार्यों के लिए कार्यकारी एजेन्सी एडीपीसी समसा जालोर रहेगी। 

विज्ञापन

उन्होंने बताया कि जालोर जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड जालोर के अंतर्गत आहोर तहसील की 22 क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए 48.29 लाख, सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड भीनमाल के अंतर्गत बागोड़ा तहसील की 75 क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए 183.79 लाख व रानीवाड़ा तहसील की 83 क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए 170.58 लाख तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड सांचौर के अंतर्गत सांचौर तहसील की 149 क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए 370.90 लाख व 15 क्षतिग्रस्त पुलियों के लिए 9 लाख एवं चितलवाना तहसील की 124 क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए 330.76 लाख व 30 क्षतिग्रस्त पुलियों के लिए 18 लाख सहित कुल 1104.32 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इन स्वीकृत कार्यों के लिए कार्यकारी एजेन्सी सार्वजनिक निर्माण विभाग रहेगी।

विज्ञापन

इसी प्रकार नर्मदा नहर परियोजना खण्ड प्रथम के तहत सांचौर तहसील में 50 क्षतिग्रस्त नहरों के कार्यों के लिए 72.98 लाख तथा नर्मदा नहर परियोजना खण्ड द्वितीय के तहत चितलवाना तहसील में 85 क्षतिग्रस्त नहरों के कार्यों के लिए 145.90 लाख सहित कुल 218.88 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हे। इन स्वीकृत कार्यों के लिए कार्यकारी एजेन्सी अधिशासी अभियंता, नर्मदा नहर परियोजना खण्ड प्रथम व द्वितीय सांचौर रहेगी।