विक्रमसिंह धानसा को मिला मारवाड़ युवा कला साधक सम्मान

विक्रमसिंह धानसा को मिला मारवाड़ युवा कला साधक सम्मान

जालोर. संस्कार भारती जोधपुर प्रान्त की ओर से यूथ होस्टल जोधपुर में मारवाड़ युवा कला साधक संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निकटवर्ती धानसा गांव के विक्रमसिंह राठौड़ को उनके साहित्यिक योगदान के लिए मारवाड़ युवा कला साधक सम्मान से सम्मानित किया गया है। विक्रमसिंह धानसा वर्तमान में गैर सरकारी विद्यालयों के संगठन स्कूल शिक्षा परिवार के जिलाध्यक्ष भी है। 

विज्ञापन

इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि जोगेश्वर गर्ग मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार, डॉ. हरिदास व्यास वरिष्ठ साहित्यकार जोधपुर एवं पंकजकुमार प्रांत प्रचार प्रमुख थे, वहीं द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि निम्बाराम क्षेत्रीय प्रचारक राजस्थान, लोक गायक पद्मश्री अनवर खान व वीणा वादक एवं लोक गायक महेशाराम तथा डॉ. जितेन्द्र जालोरी प्रांतीय अध्यक्ष संस्कार भारती उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन युवा साहित्यकार भरत कोराणा ने किया।