ऐलाना गांव में व्यक्ति की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

ऐलाना गांव में व्यक्ति की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

जालोर. जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के ऐलाना गांव से एक व्यक्ति मृत मिला है, प्राथमिक दृष्टि से मौत संदिग्ध बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक भावली का कार्य करने गए एक 65 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन

जानकारी के अनुसार ऐलाना निवासी तेजाराम (65) पुत्र सूरथाराम चौधरी 26 जनवरी 2026 की शाम करीब 4 बजे कारला बैरा से खाना खाकर डॉ. जुगराज के बेरे पर भावली यानी ठेके पर कार्य करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वे रात के समय वहीं पर रुके हुए थे। 27 जनवरी मंगलवार सुबह जब उनका बेटा मौके पर पहुंचा तो उन्होंने पिता को मृत अवस्था में पाया। इसके बाद घटना की सूचना तुरंत बिशनगढ़ पुलिस थाने को दी गई।

विज्ञापन

सूचना मिलते ही बिशनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जालोर पुलिस उपाधीक्षक गौतम कुमार जैन ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार शरीर पर चोट के निशान होने की बात सामने आई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांडवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।