केशवना में पंच गौरव एक जिला-एक उपज के तहत अनार पर कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन
जालोर . कृषि अनुसंधान केन्द्र, केशवना में पंच गौरव एक जिला-एक उपज के तहत अनार पर एक द्विवसीय कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में 16 जनवरी, शुक्रवार उद्यान विभाग द्वारा आयोजित किया गया। जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे ने कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रगतिशील कृषकों के साथ संवाद किया जिसमें कृषकों द्वारा जिले में अनार उत्पादन के भविष्य, वर्तमान स्थिति और उत्पादन में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया। जिला कलक्टर द्वारा संवाद में कृषकों से रूबरू होते हुए प्रशासनिक स्तर पर अनार उत्पादन को लेकर अभिरूचि और अनार के विस्तार, अनुदान, गुणवत्ता, व्यापार में बढ़ावा देने आदि विषयों पर गहन चर्चा करते हुए कृषकों के प्रशासनिक स्तर पर अनार उत्पादन में आ रही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

विज्ञापन
कृषक सांवलाराम व वेनाराम ने वर्तमान समय में अनार बगीचा में आई बीमारियों, मौसम संबंधी समस्याओं को विस्तार से अवगत करवाया। कृषि वैज्ञानिकों की टीम डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. रतनलाल, डॉ. पवन पारीक, डॉ. श्रेयस एन.बी., उप निदेशक उद्यान एल. एन. यादव, सहायक निदेशक उद्यान जोगेन्द्रसिंह, कृषि अधिकारी सी.आर. हाकला, डॉ. मनोहर लाल विश्नोई ने कृषकों से संवाद करते हुए सभी समस्याओं के समाधान के उपाय बताएं। टिबकी रोग की रोकथाम के उपाय, ट्रेनिंग पूर्निग की विधि, खाद-उर्वरक प्रबंध, जैविक अनार उत्पादन, कीटरोग प्रबंधन, जालोर जिले में अनार के विस्तार की संभावनाओं, पंच गौरव जैसे विषयों पर गहन संवाद किया गया। इस कार्यक्रम में 70 कृषकों ने भाग लिया।