ग्रेनाइट एसोसिएशन जालोर के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए लालसिंह राठौड़ व रामकिशन रणवा में मुकाबला
- 1032 कुल सदस्य करेंगे वोट, 18 जनवरी को चुनाव,19 को मतगणना
जालोर. ग्रेनाईट एसोसिएशन जालोर के वर्ष 2026-28 के चुनाव रविवार 18 जनवरी को एसोसिएशन भवन जालोर में होंगे। वहीं मतगणना 19 जनवरी को होगी। चुनाव में कुल 1032 सदस्य वोट करेंगे। इसमें अध्यक्ष पद के मुकाबले के लिए लालसिंह राठौड़ और रामकिशन रणवां के बीच मुकाबला है, रणवां पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं राठौड़ पूर्व में अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। चुनाव को लेकर निर्वाचन कमेटी ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं दोनों प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। दोनों प्रत्याशी प्रत्येक इकाई तक पहुँच अपने पक्ष में मतदान के लिए आग्रह कर रहे हैं। दोनों अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
ग्रेनाइट के पूर्व अध्यक्ष रहे लालसिंह के पैनल में अध्यक्ष पद के लिए लालसिंह राठौड़, उपाध्यक्ष प्रथम हरिसिंह चारण, उपाध्यक्ष तृतीय सुमेरसिंह राजपुरोहित, सचिव ओबाराम देवासी, सह सचिव प्रथम तेजाराम लोहार, द्वितीय कुंपाराम बागरेचा, तृतीय मोहबताराम मेघवाल व कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुरेश अग्रवाल है।
लालसिंह राठौड़ ने कहा कि हमारी पुरजोर कोशिश रहेगी कि ग्रेनाईट पर जीएसटी पांच प्रतिशत हो, पूर्व में भी जब मैं अध्यक्ष था तब मैंने सभी के साथ मिलकर इसके लिए संघर्ष किया था और सरकार ने जीएसटी 18 प्रतिशत की थी, लेकिन अब हम चाहते हैं कि इसमें और कम हो, जिससे हमारे उद्यमियों को लाभ मिले। वहीं परिवहन भी किशनगंज के मुकाबले काफी महंगा पड़ता है जिसका हमें नुकसान होता है हम चाहेंगे कि ट्रांसपोर्ट यार्ड बने और माल ट्रेन की सहायता से जाए ताकि ट्रांसपोर्ट की कम लागत आएगी। उन्होंने रोहट से जसवंतपुरा तक फोरलेन सड़क बनाने के लिए सरकार के स्तर पर वार्ता करने, इंडस्ट्रीज में नर्मदा का पानी लाने के प्रयास होंगे ताकि वर्तमान में जो खारा पानी आता है, उससे मशीनरी को नुकसान होता है। वही ग्रेनाईट एरिया क्षेत्र में सीसी सड़कों का निर्माण, बिजली की सुविधा व सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे ताकि किसी प्रकार की चोरी आदि नहीं हो। लालसिंह ने कहा कि सरकार अगर जीएसटी पांच प्रतिशत करती है तो हम और अधिक रेवेन्यू सरकार को देंगे जिसका फायदा सरकार को होगा साथ ही छोटे व्यापारियों को भी लाभ होगा।

विज्ञापन
इधर, पहली बार अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे रामकिशन रणवां ने भी जीएसटी को लेकर बात कही। साथ ही कहा कि पैनल उद्यमियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहेंगे। रामकिशन रणवा के पैनल में
अध्यक्ष रामकिशन रणवां, उपाध्यक्ष प्रथम विनय चौधरी, उपाध्यक्ष तृतीय हरबंश सिंह, सचिव अरविंद चौधरी, सह सचिव रतनलाल लोहार, द्वितीय महावीर प्रसाद, तृतीय योगेंद्र धर्मीचंद व कोषाध्यक्ष राम रतन चौधरी है।
रामकिशन रणवां ने कहा जीएसटी व छोटी इकाइयों को अपग्रेड करेंगे। साथ ही कहा कि इंडस्ट्रीज सड़कें ठीक करवाई जाएगी। वहीं पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने व जीएसटी कम करने पर फोकस रहेगा। रणवां ने शहर के विकास में भी भागीदारी की बात कही एवं छोटे उद्यमियों के लिए सरकारी शिविर लगाकर समस्या का समाधान करने की बात कही। वहीं ट्रांसपोर्ट नगर बनाने एवं छोटी इकाइयों को अपग्रेड करेंगे ताकि किशनगंज के मुकाबले सस्ता माल मिल सके।