रानीवाड़ा के विधायक रतन देवासी ने पूर्व मंत्री व उसके बेटे से परिवार को बताया खतरा, मध्यरात्रि को कांग्रेस नेताओं व राजस्थान पुलिस को किया ट्वीट 

रानीवाड़ा के विधायक रतन देवासी ने पूर्व मंत्री व उसके बेटे से परिवार को बताया खतरा, मध्यरात्रि को कांग्रेस नेताओं व राजस्थान पुलिस को किया ट्वीट 

दिलीप डूडी, जालोर. रानीवाड़ा के विधायक रतन देवासी ने अपने परिवार को खतरे में बताया है, यह आरोप देवासी ने पिछली सरकार के एक मंत्री व उसके बेटे पर लगाया है। इस प्रकार की एक शिकायत रतन देवासी ने 22 सितम्बर 2025 की मध्यरात्रि करीब 1.43 बजे एक्स (ट्वीट) पर कांग्रेस नेताओं व राजस्थान पुलिस को की है। हालांकि विधायक देवासी ने पूर्व मंत्री या उसके बेटे का नाम नहीं लिखा है, लेकिन शिकायत को एक्स पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, नेशनल कांग्रेस, राजस्थान कांग्रेस, सचिन पायलट, राजस्थान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली व राजस्थान पुलिस के हेंडल को मेंशन किया है।

यह लिखा है रतन देवासी ने अपनी शिकायत में

रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने एक्स पर अंग्रेजी में लिखा है, जिसका हिंदी वर्जन यह है कि " क्या यह आपके परिवार की सुरक्षा का सही समय है? वर्षों से, मेरे परिवार को पिछली सरकार के एक पूर्व मंत्री, उनके बेटे और कई अन्य अधिकारियों से धमकियाँ मिल रही हैं। वे कथित तौर पर जालौर, सिरोही के कुछ लोगों और सुंधा माता मंदिर के न्यासियों के सहयोग से मेरे परिवार को नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं। समाज के कमज़ोर वर्ग, नशामुक्त समाज और अन्य मुद्दों के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी। समय बताएगा।ज़्यादा समय नहीं, लेकिन एक दिन बाद बात करूँगा "

पार्टी में भी हो सकते है कई प्रतिद्वंदी

रतन देवासी कांग्रेस के धुरंधर नेता है। वे 2008 में रानीवाड़ा से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे, उस समय गहलोत सरकार में उप मुख्य सचेतक बनाया गया था, उसके बाद वर्ष 2013 व 2018 के विधानसभा चुनाव में देवासी हार गए थे।

विज्ञापन

राष्ट्रीय नेतृत्व में भरोसा जताते हुए 2019 की लोकसभा टिकट थमाई, लेकिन चुनाव जीत नहीं पाए। वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में कई विपरीत परिस्थितियों के बावजूद करीब 22 हजार से अधिक मतों से जीतकर विधायक बने, लेकिन इस जीत के लिए जो समीकरण बनाये गए थे, उन समीकरणों के कारण पार्टी के कुछ नेताओं से देवासी के रिश्तों में खटास आ गई। जो अब धीरे-धीरे अनबन में तब्दील भी हो रही है।

इनका कहना है...

मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए मुझे यह कदम उठाना पड़ा है। अभी मैं राजस्थान से बाहर हूं। मैं जालोर आते ही इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक को पूरी स्थिति से अवगत करवाऊंगा। पार्टी में जहां बात बतानी चाहिए, उन्हें स्थिति से अवगत करवा दिया है।

-रतन देवासी, विधायक, रानीवाड़ा