मनरेगा में फर्जीवाड़ा : लाेकपाल ने फर्जी उपस्थिति को लेकर मांगी रिपोर्ट

मनरेगा में फर्जीवाड़ा : लाेकपाल ने फर्जी उपस्थिति को लेकर मांगी रिपोर्ट

जालाेर. महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों में फर्जी उपस्थिति दर्शाने को लेकर लोकपाल ने संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। 

विज्ञापन

लोकपाल नैनसिंह शंखवाली ने बताया कि शनिवार को रेंडमली ऑनलाइन उपस्थिति चैक करने पर जालोर पंचायत समिति के मेड़ा उपरला और भागली सिंधलान ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यस्थल पर ली गई उपस्थिति में प्रथम दृष्टया फर्जीवाड़ा नजर आया है। उन्होंने बताया कि भागली सिंधलान ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्य के मस्टररोल संख्या 6454 से 6456 और मेड़ा उपरला ग्राम पंचायत में चल रहे कार्य के मस्टररोल संख्या 6656 से 6660 तक में कुछ श्रमिकों को अलग-अलग मस्टररोल की उपस्थिति लेते समय प्रत्येक उपस्थिति में खड़ा करके फोटो खींचकर एनएमएमएस एप से मनरेगा में उपस्थित दिखाया गया है। ऑनलाइन उपस्थिति में फर्जी उपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए मनरेगा लोकपाल नैनसिंह शंखवाली ने मेड़ा उपरला और भागली सिंधलान ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस जारी कर उपस्थिति की वास्तविक जांच कर सात दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश जारी किए है। लोकपाल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति मनरेगा में अब तक हुए या चल रहे फर्जीवाड़े को लेकर लाेकपाल कार्यालय में शिकायत दर्ज करवा सकता है।