सोलंकी ने निस्वार्थ भाव से पार्टी को मजबूत किया, उनकी कमी हमेशा खलती है - गर्ग

सोलंकी ने निस्वार्थ भाव से पार्टी को मजबूत किया, उनकी कमी हमेशा खलती है - गर्ग

जालोर. भारतीय जनता पार्टी जालोर नगर द्वारा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व बीसूका उपाध्यक्ष स्व. भभूतराम सोलंकी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर भाजपा जिला कार्यालय में पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

महामंत्री महेश भट्ट एवं नगरमंत्री महेन्द्र राठौड़ ने बताया कि पुण्यतिथि कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जागेश्वर गर्ग , जिला महामंत्री प्रकाश छाजेड़, हरीश राणावत, नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी ने भभूत राम की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी।

विज्ञापन

विधायक जागेश्वर गर्ग ने स्व. भभूत राम सोलंकी के जीवन के बारे में अवगत कराया कि भभूत राम ने हमेशा आम जनता की आवाज बन कर हर समस्या के समाधान में सहयोग किया । वो अपने विद्यार्थी जीवन से जुड़े रहे और संगठन के विभिन्न पदों पर रहते हुए संगठन को नई दिशा देने का काम किया था ।

विज्ञापन

उन्होंने हमेशा नवाचार करके नए आयामों को हासिल किया था । कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा तत्पर रहे और हमेशा पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य किया। भभूत राम की गैर मौजूदगी का एहसास हर पल दिल में रहता है ।

विज्ञापन

कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू सोलंकी, सुशीला सैन, निवर्तमान उपसभापति अंबालाल व्यास जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र मुणोत , महामंत्री सुरेश सुन्देशा, महेश भट्ट ,नगर उपाध्यक्ष अशोक गुर्जर, मेथी देवी , गीता बारोट,अचलसिंह परिहार, नगर मंत्री महेन्द्र राठौड़, चतराराम, संगीता जैन, गीता मीणा पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश सोलंकी , मुकेश राजपुरोहित,दिनेश महावार, गणपतसिंह राव,ओम अग्रवाल, मनोहर राणा,अमन मेहता ,संजय बोराना, ओमप्रकाश सुन्देशा,विमला बिशनोई , कानाराम परमार, हेमेंद्र सिंह रमेश मेघवाल, गौतम , जोगाराम मीणा, धीराराम चौधरी, उत्तम प्रजापत, श्रवन ओड, जयंतीलाल माली, मोहित, लीलाराम, राहुल, अजय जाटव, नाथू सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।